पुलिस ने कंटेनर से 50 लाख की अवैध देसी शराब किया बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
सदर कोतवाली क्षेत्र के आरती मिल के पास पुलिस ने एक कंटेनर वाहन से 800 पेटी देसी शराब बरामद किया। इसके साथ ही शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
चंदौली- सदर कोतवाली क्षेत्र के आरती मिल के पास पुलिस ने एक कंटेनर वाहन से 800 पेटी देसी शराब बरामद किया। इसके साथ ही शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। बरामद की गई शराब की कीमत 50 लाख रुपए बताई गई है।वही पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस लाइन परिसर में मीडिया के सामने किया।
मिली जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के आरती मिल के पास नेशनल हाईवे पर पुलिस एवं सर्विलांस टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था कि उसी क्रम में एक कंटेनर वाहन दिखाई दी जिसको पुलिस पुलिस द्वारा रोका गया। और तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में शराब की खेप दिखाई दी। जिसमें 801 पेटी अवैध शराब बरामद की गई जिसकी कीमत ₹50 लाख बताई गई है। इसके साथ ही हरियाणा प्रदेश के सोनीपत जिला के गन्नौर थाना क्षेत्र के उदेशीपुर गांव निवासी कृष्ण नामक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही मामले का खुलासा एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस लाइन परिसर में मीडिया के सामने किया। वही पुलिस शराब तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई है। इसके साथ ही गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाले पुलिस टीम को एसपी अंकुर अग्रवाल द्वारा ₹25000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह उप निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा उपनिरीक्षक अविनाश गुप्ता कांस्टेबल इंद्रजीत प्रजापति कांस्टेबल बबलू कुमार के साथ-साथ सर्वनाश टीम प्रभारी उप निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह उपनिरीक्षक सूरज सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र सरोज कांस्टेबल प्रेम प्रकाश यादव सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
संवाददाता कार्तिकेय पांडेय