सारनाथ थाने का पुलिस कमिश्नर ने किया औचक निरीक्षण, असामाजिक तत्वों पर निगरानी तेज करने के निर्देश...

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन रविवार को औचक निरीक्षण करने सारनाथ थाने जा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर से लेकर माल गोदाम और अन्य जगहों पर अवलोकन किया.

सारनाथ थाने का पुलिस कमिश्नर ने किया औचक निरीक्षण, असामाजिक तत्वों पर निगरानी तेज करने के निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर (CP) मुथा अशोक जैन रविवार की दोपहर आकस्मिक निरीक्षण करने सारनाथ थाने जा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सारनाथ थाने के कार्यालय के रजिस्टरों और अभिलेखों का अवलोकन किया साथ ही आगंतुक रजिस्टर को चेक कर जनसुनवाई को प्राथमिकता प्रदान करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, एण्टी रोमियो, मिशन शक्ति, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, विवेचना कक्ष आदि की समीक्षा की.

पुराने वाहनों का कराए निस्तारण

निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन की नजर जैसे ही थाना सारनाथ में रखे पुराने वाहनों पर पड़ी तो उन्होंने सारनाथ प्रभारी निरीक्षक को निलामी या उसके निस्तारण का निर्देश दिया. साथ ही सीपी ने कहा की बिना किसी कानूनी अड़चण वाले वाहनों को चिन्हित कर उनके मालिकों को बुलाकर उनका निस्तारण 15 दिवस के अन्दर करायें जाए. इस दौरान उन्होंने सारनाथ परिसर, आवास, बैरक आदि के साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया.

असामाजिक तत्वों पर तेज करें निगरानी

निरीक्षण के दौरान पुलिस कमिश्नर ने कहा की IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण किये जाए, इसका समय-समय पर थाना स्तर से फीडबैक लिये जाए. उन्होंने वांछित अभियुक्त, वारण्टी की जानकारी सीसीटीएन या आईसीजेएस के माध्यम से करते हुए असामाजिक तत्वों पर निगरानी तेज करने के निर्देश दिए. ठंड के दिनों में होने वाली वाहन चोरी, नकबजनी व पुराने चोरो एवं उनके गिरोह पर निगरानी व रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक सारनाथ को निर्देशित किया.

संवेदनशील इलाकों में लगाए पिकेट

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने निर्देशित किया कि लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अधिक से अधिक विवेचनाओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध किये जाए. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में पुलिस पिकेट और गश्त की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए. पर्यटक थाना के सौन्दर्यीकरण हेतु पुलिस कमिश्नर ने थानाध्यक्ष पर्यटक थाना को निर्देशित किया. पर्यटक थाना में जनशक्ति बढ़ाये जाने को पुलिस आयुक्त ने एसीपी को निर्देशित किया, साथ ही पर्यटक थाना में नियुक्त समस्त पुलिसकर्मियों के लिए अलग से बैज लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया.