सर्राफा कारोबारी से लूट का खुलासा न होने पर व्यापारियों ने दिया मौन धरना प्रदर्शन, जाहिर की नाराजगी...
असलहे के बल पर सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का खुलासा न होने पर कारोबारियों ने धरना प्रदर्शन किया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। चोलापुर थाना अन्तर्गत सर्राफा कारोबारी के साथ बीते 19 दिसंबर की शाम हुई लाखो की लूट व चोरी की घटना का खुलासा ना होने से आक्रोशित सर्राफा व्यापारियों ने रविवार की सुबह थाने के सामने मौन विरोध किया। इस दौरान उन्होंने ने आरोप लगाते हुए कहा कि चोलापुर पुलिस की छवि ठीक नहीं है। लुटेरे और चोरों पर कार्रवाई करने से पुलिस डर रही है। घटना के छह दिन बाद भी लुटेरे और चोर पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं।
मूल खबर
बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से की लाखों की लूट, पुलिस कमिश्नर ने मौके पर पहुंचकर ली जानकारी...
उन्होंने कहा कि हम व्यवसाई हैं माफिया, नेता, गुंडे नहीं हैं। हमें सुरक्षा और न्याय चाहिए। उन्होंने चोलापुर थाना प्रभारी को बर्खास्त करने की भी मांग की। इसके साथ ही व्यापारियों ने एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सेठ, वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, स्वर्णकार व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सेठ, जयप्रकाश सेठ, पंचम सेठ, अनिल सेठ, गोपाल सेठ, संजय सेठ, बंशीधर सेठ सहित सैकड़ों व्यवसाई मौजूद रहे।
पुलिस को दिया था समय
बता दें कि वाराणसी कमिश्नरेट के चोलापुर और चौबेपुर थाना क्षेत्र में तीन व्यवसायियों के साथ असलहे के बल पर लूट और चोरी की वारदात हुई। व्यापारियों ने चोलापुर पुलिस को लुटेरे और चोरों को गिरफ्तार करने का समय दिया था।