बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से की लाखों की लूट, पुलिस कमिश्नर ने मौके पर पहुंचकर ली जानकारी...

कमिश्नरेट पुलिस को एक बार फिर अपराधियों ने चुनौती दी है. दुकान से घर जा रहे सर्राफा व्यापारी को असलहे के बल पर धमकाकर नगदी सहित लाखों रुपए मूल्य के गहने और बाइक लेकर फरार हो गए है.

बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से की लाखों की लूट, पुलिस कमिश्नर ने मौके पर पहुंचकर ली जानकारी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कमिश्नरेट पुलिस को एक बार फिर अपराधियों ने चुनौती दी है. दुकान से घर जा रहे सर्राफा व्यापारी को असलहे के बल पर धमकाकर नगदी सहित लाखों रुपए मूल्य के गहने और बाइक लेकर फरार हो गए है. घटना की सूचना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंचकर जैसे ही चोलापुर थाना प्रभारी दुर्गेश मिश्र ने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी वैसे ही पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन, डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह, एडीसीपी मनीष शांडिल्य, एसीपी सारनाथ अमित श्रीवास्तव मयफोर्स पहुंचकर तफ्तीश में जुट गए.

रोज की भांति जा रहे थे घर 

सर्राफा व्यापारी रमाशंकर सेठ मूल रुप से जौनपुर जनपद के पटरही कोथा गांव के निवासी है. उनकी सोने-चांदी की दुकान चोलापुर के हाजीपुर बाजार में है. रोज की भांति वह अपने दुकान से घर को लौट रहे थे. पुलिस को दिए तहरीर के मुताबिक वह जैसे ही सिहुलिया पुलिया के समीप जैसे ही पहुंचे दो बाइक से चार व्यक्तियों ने उन्हें पिस्टल दिखाकर उनके पास रखे ₹65 हजार नगद और जेवर लगभग 30 ग्राम मूल्य करीब ₹ 1लाख 40 हजार के अलावा ग्लैमर गाड़ी लेकर भाग निकले. 

जांच में जुटी पुलिस टीम

पीड़ित से मिले तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही जांच में जुट गई है. अधिकारियों के निर्देश पर एसीपी सारनाथ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर दी गई है. पुलिस भुक्तभोगी से वार्ता कर बदमाशों के हुलिया और अन्य जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का प्रयास कर रही है. मामले के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है.