10 तस्वीरों में देखें पुष्प प्रदर्शनी: मालवीय जयंती पर लोगों ने खिंचवाई सेल्फी, जगमग करता रहा परिसर...
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना पं मदन मोहन मालवीय की 161वीं जयंती के अवसर पर पूरा बीएचयू परिसर फूलों की खुशबू से महक उठा।
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना पं मदन मोहन मालवीय की 161वीं जयंती के अवसर पर पूरा बीएचयू परिसर फूलों की खुशबू से महक उठा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मालवीय भवन परिसर में तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी लगायी गयी। प्रदर्शनी का उद्घाटन बीएचयू के कुलगुरू प्रो. वी. के. शुक्ला ने फीता काटकर किया। जिसके बाद प्रदर्शनी को लोगों के अवलोकन के लिए खोल दी गई। प्रदर्शनी के प्रथम दिन फूलों की सुगंध और रंगत के खुशनुमा अहसास को महसूस करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। रंग बिरंगे फूल न सिर्फ फिजा में सौंदर्य बिखेर रहे थे, बल्कि लोगों को संदेश भी दे रहे थे। साथ इस पल को यादगार बनाने के लिए लोगों ने खूब सेल्फी ली और फोटो भी खिंचवाई।
देखने को मिलीं कई नई प्रजातियां
वहीं, कई आकर्षक डिजाइन भी बनाए गए हैं। रंग-बिरंगे फूलों से बीएचयू के मुख्य द्वार की आकृति भी सजाई गई है। प्रदर्शनी में हर साल की तरह साग, सब्जियों और फलों के उत्पादन के बारे में भी बताया गया। साथ ही इस वर्ष पुष्प प्रदर्शनी में फूलों की कई नई प्रजातियां देखने को मिलीं। फूल टयूबरोज, जरबेरा, एंथूरियम, लीलियम, बर्ड ऑफ पैराडाइज सहित कई फूलों के ढेर सारे डिजाइन लोगों की देखने को मिले। इसके साथ ही तरह-तरह के फूलों के डिजाइन और मंडप अकर्षण का केंद्र बने हुए थे।
रंग बिरंगी लाइटों से जगमग रहा परिसर
वहीं मुख्य द्वार से अन्य जगहों पर रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक सजावट की गई है। साथ ही पूरे परिसर को दीपों से सजाया गया था।