लोलार्क छठ की तैयारी में जुटा पुलिस प्रशासन, 2 सितंबर को लाखों माताएं संतान प्राप्ति के लिए करेंगी स्नान...

संतान प्राप्ति के लिए भदैनी (भेलूपुर) स्थित लोलार्ककुंड पर होने वाले स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है.

लोलार्क छठ की तैयारी में जुटा पुलिस प्रशासन, 2 सितंबर को लाखों माताएं संतान प्राप्ति के लिए करेंगी स्नान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। संतान प्राप्ति के लिए भदैनी (भेलूपुर) स्थित लोलार्ककुंड पर होने वाले स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है. इस बार लोलार्क षष्टी 2 सितंबर को पड़ रहा है. स्नान के लिए होने वाली भीड़ के मैनेजमेंट के लिए अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन राजेश पांडेय ने भेलूपुर पुलिस के साथ स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. 

एडीसीपी काशी जोन राजेश पांडेय ने बताया की लोलार्क षष्ठी के दिन यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है जिसे देखते हुए आज यहां बैरिकेडिंग कराई जा रही है। इसके अलावा कुंड का भी निरीक्षण किया जा रहा है। 

अस्सी से लेकर शिवाला तक बैरिकेड

कोरोना काल के बाद यह पहली बार होगा जब माताएं अपनी सुनी गोद भरने के लिए लोलार्ककुंड में स्नान करेंगी. जिला प्रशासन को उम्मीद है की इस बार भीड़ भी पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा होगी. गंगा का जलस्तर बढ़ने से कुंड में भी पानी ज्यादा है. इसको लेकर भी एहतियात के तौर पर प्रशासन तैयारियां कर रहा है.

नगर निगम अस्सी चौराहे से लेकर शिवाला तक सड़क के किनारे बैरिकेड कर रहा है, जिसमें स्नानार्थी कतारबद्ध होकर स्नान करने कुंड तक पहुंचेंगे. एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह यातायात और श्रद्धालुओं के भारी भीड़ को लेकर अधिकारियों के निर्देश का पालन कराने में जुटे है. बता दें, लोलार्क छठ पर लाखों महिलाएं संतान प्राप्ति के लिए स्नान करती है. इस दौरान वह वस्त्र व एक सब्जी का त्याग भी करती है.