72.14 मीटर पर स्थिर हुई गंगा, जिले में बाढ़ से 608.572 हेक्टेयर फसल हुआ प्रभावित...

गंगा का जलस्तर मंगलवार की स्थिर हो गया है. इसके पहले गंगा 1 सेमी प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रही थी. गंगा का जलस्तर स्थिर होते ही तटवर्ती लोगों ने राहत की सांस ली है.

72.14 मीटर पर स्थिर हुई गंगा, जिले में बाढ़ से 608.572 हेक्टेयर फसल हुआ प्रभावित...

वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा का जलस्तर मंगलवार की स्थिर हो गया है. इसके पहले गंगा 1 सेमी प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रही थी. गंगा का जलस्तर स्थिर होते ही तटवर्ती लोगों ने राहत की सांस ली है. उधर जिला प्रशासन की नजर लगातार गंगा के जलस्तर पर बना हुआ है. जिलाधिकारी वाराणसी पूरी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे है. बाढ़ प्रभावित सभी क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट एवं विभागीय अधिकारी बराबर चक्रमण कर राहत एवं बचाव कार्य पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. 


बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवं बाढ़ राहत केंद्रों में रह रहे लोगों को राहत एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है. इसके अलावा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में मवेशियों के चारा एवं भूसे का भी व्यवस्था सुनिश्चित कराया गया है. चिकित्सा दल द्वारा राहत शिविरों एवं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को उनकी आवश्यकतानुसार बेहतर चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ मवेशियों का भी चिकित्सा एवं टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है.

जनपद में राहत शिविरों हेतु गठित कुल मेडिकल टीम 40 हैं. अब तक कुल 1204 लोगो का उपचार किया गया. बाढ़ से प्रभावित पशुओं को अब तक 1125 कुंतल भूसा वितरित किया गया, जबकि अब तक 633 पशुओं का इलाज किया गया. राहत एवं बचाव कार्य हेतु 59 नावें लगायी गयी हैं. बाढ़ में अब तक 608.572 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुए हैं.