पुलिस कमिश्नर ने दशाश्वमेध थाने का किया निरीक्षण, कहा - फरियादियों से हुआ अभद्र व्यवहार तो थानेदार रहें तैयार...

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बुधवार को दशाश्वमेध थाने का निरीक्षण किया. थाने पर पुलिस कमिश्नर के पहुंचने की सूचना मिलते ही दशाश्वमेध सर्किल की पुलिस एक्टिव मोड में आ गई.

पुलिस कमिश्नर ने दशाश्वमेध थाने का किया निरीक्षण, कहा - फरियादियों से हुआ अभद्र व्यवहार तो थानेदार रहें तैयार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बुधवार को दशाश्वमेध थाने का निरीक्षण किया. थाने पर पुलिस कमिश्नर के पहुंचने की सूचना मिलते ही दशाश्वमेध सर्किल की पुलिस एक्टिव मोड में आ गई. पुलिस कमिश्नर ने बैरक, कार्यालय, प्रभारी निरीक्षक कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क के अलावा रजिस्टरों का अवलोकन किया. इस दौरान प्रभारी निरीक्षक से लेकर दरोगाओं की सांसे अंटकी रही.

थाने के निरीक्षण में पुलिस कमिश्नर को कई कमियां मिली. रजिस्टर अपडेट न होने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई. अपराधियों के सत्यापन को लेकर दो टूक शब्दों में कहा कि पुराने ढर्रे को भूल जाए और एक्टिव होकर कार्य करें. उन्होंने थानों की साफ-सफाई और रंगाई-पुताई के भी निर्देश दिए है. इस दौरान उन्होंने चुनाव रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर का भी अवलोकन किया.

पुलिस कमिश्नर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कमियों को दूर करने की गुंजाइश हर जगह होती है. कमियों को दूर करने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है, पुनः निरीक्षण में कमियां पाई गई तो कार्रवाई निश्चित होती. उन्होंने कहा कि फरियादियों को थाने स्तर पर ही राहत मिले, यदि जनता को उच्चाधिकारियों के पास बार- बार दौड़ना पड़ा तो ठीक न होगा. उन्होंने दो टूक शब्दों में थानेदारों और चौकी प्रभारियों को कहा है कि पब्लिक रिलेशनशिप ठीक करें. फरियादियों से ठीक व्यवहार करने वाले थानेदार जनपद में रह नहीं पाएंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि बैरकों में रहने वाले पुलिस के जवनों के लिए कूलर,पंखे और पीने के पानी के उचित प्रबंध की व्यवस्था भी देखी गई है. इस दौरान डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार, डीसीपी क्राइम/एडीसीपी काशी जोन चंद्रकांत मीणा, एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक मौजूद रही.