देव दीपावली को लेकर पुलिस कमिश्नर ने की बैठक, सुरक्षा और यातायात पर रहा फोकस...

आगामी देव दीपावली को लेकर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने राजपत्रित अधिकारियों संग बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की.

देव दीपावली को लेकर पुलिस कमिश्नर ने की बैठक, सुरक्षा और यातायात पर रहा फोकस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अंतरराष्ट्रीय फलक पर स्थापित हुए काशी की देव दीपावली 27 नवंबर को आयोजित की जाएगी. देव दीपावली पर न केवल देश बल्कि विदेशों से भी पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया है. अर्धचंद्राकार गंगा तट को दीपों से जगमग किया जायेगा, जिसको देखने के लिए जनता घाटों पर उमड़ेगी. जनता की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने कैंप कार्यालय पर राजपत्रित अधिकारियों संग बैठक की.

वाराणसी पुलिस के लिए यातायात व्यवस्था को बनाएं रखना अब चुनौतीपूर्ण होगा. एक तरह मांगलिक कार्यों का सिलसिला शुरु होगा तो दूसरी ओर देव दीपावली को लेकर जनता सड़कों से लेकर घाटों पर होगी. वहीं घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था भी पुलिस के लिए एक चुनौतीपूर्ण होगा. पुलिस विभाग घाटों को जोन और सेक्टर में बांटकर जिम्मेदार अफसरों की तैनाती की जायेगी.

पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट रुप से कहा की आईजीआरएस पोर्टल पर होने वाली जन शिकायत को समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए. "आपरेशन क्लीन", "ऑपरेशन त्रिनेत्र" को लेकर समीक्षा भी की. साथ ही निर्देश दिया की गोवध/गो-तस्करों के विरूद्ध सत्यापन व नियमानुसार आवश्यक करें. महिलाओं संग हुए अपराधों में प्रगति की भी पुलिस कमिश्नर ने समीक्षा की. बैठक में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर डॉ. के. एजिलरसन, एडिशनल पुलिस कमिश्नर कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा, डीसीपी गोमती जोन प्रबल प्रताप सिंह, डीसीपी वरूणा जोन व मुख्यालय एवं अपराध अमित कुमार, डीसीपी काशी जोन राम सेवक गौतम, डीसीपी सुरक्षा एवं अभिसूचना सूर्यकान्त त्रिपाठी सहित सभी एडीसीपी और एसीपी मौजूद रहे.