पर्यटक थाना, एसीपी सारनाथ कार्यालय और बड़गांव थाने का पुलिस कमिश्नर ने किया औचक निरीक्षण, दिया यह निर्देश...

नवरात्र के प्रथम दिन पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने पर्यटन की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र सारनाथ के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

पर्यटक थाना, एसीपी सारनाथ कार्यालय और बड़गांव थाने का पुलिस कमिश्नर ने किया औचक निरीक्षण, दिया यह निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नवरात्र के प्रथम दिन पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने पर्यटन की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र सारनाथ के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही वह पर्यटक थाना पहुंचे. वहां पहुंचते ही पर्यटक थाने के रजिस्टर, पर्यटकों के साथ किए जा रहे पुलिस के व्यवहार सहित अन्य पहलुओं पर जानकारी ली. पूछा की पर्यटकों के साथ हुए अब तक के अपराध को रोकने का क्या प्रयास किया गया है? इसके बाद पुलिस कमिश्नर एसीपी सारनाथ कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान वह रजिस्टर के रख रखाव को देखा. कार्यालय में उपस्थित पुलिसकर्मियों से वार्ता कर अन्य जानकारी ली.

उसके बाद पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन सीधे थाना बड़गांव पहुंच गए. उनके साथ डीसीपी वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह और एडीसीपी भी मौजूद रहे. पुलिस कमिश्नर ने आगामी दुर्गा पूजा को लेकर क्षेत्र में लगने वाले मेले, दुर्गा पंडाल की जानकारी ली. कहा की समय से फोर्स की मांगकर क्षेत्र में भ्रमणशील करें. पंडालों में  सुरक्षा के सभी उपकरण मौजूद रहे. थाना प्रभारी लगातार आयोजकों और संभ्रांत लोगों से संपर्क में रहे और शाम होते ही फुट पेट्रोलिंग बढ़ा दें.

पुलिस कमिश्नर ने घटित होने वाले अपराधों की भी समीक्षा की और अपराध को खोलने के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने थाना परिसर व बैरक की साफ-सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया. शारदीय नवरात्र के दौरान मंदिरों, पंडालों और मेलों में एण्टी रोमियो स्क्वाड को नियमित गश्त के लिए निर्देशित किया है.