लग्जरी कार से तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे थे शराब, गाड़ी का बदल दिए थे नंबर प्लेट...

मंडुवाडीह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अमौली भट्ठे के पास दबिश देकर अमित कुमार निवासी कुर्जी बालू पर थाना दीघा जनपद पटना बिहार मूल पता ग्राम नरकटिया गंज थाना बगहा जनपद बगहा बिहार को एक हुण्डई क्रेटा कार से 287.25 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया.

लग्जरी कार से तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे थे शराब, गाड़ी का बदल दिए थे नंबर प्लेट...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मंडुवाडीह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अमौली भट्ठे के पास दबिश देकर अमित कुमार निवासी कुर्जी बालू पर थाना दीघा जनपद पटना बिहार मूल पता ग्राम नरकटिया गंज थाना बगहा जनपद बगहा बिहार को एक हुण्डई क्रेटा कार से 287.25 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने मनोज के पास से ₹ 17 हजार नगद और दो अदद मोबाइल बरामद किया। 

प्रभारी निरीक्षण मंडुवाडीह विमल मिश्र ने बताया की पूछताछ में अमित कुमार ने बताया की मेरी गाड़ी में शराब है, मैं इसे लेकर बिहार जा रहा था. बिहार मे शराब महंगी बिकती है, पैसे की लालच में मैं यह काम कर रहा था. जो गाड़ी मेरे पास से मिली है वह मेरी नही है जो व्यक्ति मुझे यह गाडी दिया था मैं उसका नाम- पता भी नही जानता हूं लेकिन वह व्यक्ति द्वारा मुझे कॉल करके बात किया गया था. उसने मुझसे कहा कि शराब को उत्तर प्रदेश से बिहार लाकर बेचने मे अच्छी कमाई होती है, मैं पैसा कमाने की लालच मे आ गया था. इस गाड़ी में मैने नम्बर प्लेट बदल कर बिहार का नम्बर प्लेट लगा दिया था.

प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक शराब तस्करी में इस्तेमाल हो रही हुण्डई क्रेटा कार, ब्लेन्डर्स प्राइड की 750 मि.ली. की 205 बोतल व रायल स्टैग की 750मि.ली. की 178 बोतल व जामा तलाशी से ₹ 17 हजार नगद व दो अदद मोबाइल बरामद की गई है. गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल अवनीश कुमार यादव, कांस्टेबल अवधेश कुमार, कांस्टेबल अंगद और कांस्टेबल प्रेमचन्द शामिल रहे.