कवि कुमार विश्वास ने सपरिवार किया श्री काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का दर्शन-पूजन, तस्वीरें शेयर कर लिखा- सौभाग्य पुण्य-कर्मों का...
प्रख्यात कवि कुमार विश्वास अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी में है. दौरे के प्रथम दिन सावन के सोमवार को उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया. साथ ही काशी विश्वनाथ कॅारिडोर की भव्यता देख अभिभूत नजर आए. परिवार संग वाराणसी पहुंचे कुमार विश्वास महादेव का आशीर्वाद लेने के बाद काल भैरव मंदिर पहुंचे. मंदिर के गर्भगृह में उन्होंने विधि-विधान से पूजा अर्चना की
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रख्यात कवि कुमार विश्वास अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी में है. दौरे के प्रथम दिन सावन के सोमवार को उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया. साथ ही काशी विश्वनाथ कॅारिडोर की भव्यता देख अभिभूत नजर आए. परिवार संग वाराणसी पहुंचे कुमार विश्वास महादेव का आशीर्वाद लेने के बाद काल भैरव मंदिर पहुंचे. मंदिर के गर्भगृह में उन्होंने विधि-विधान से पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी मौजूद रहे.
काशी दौरे के दौरान कवि कुमार विश्वास ने संकट मोचन मंदिर में पवन पुत्र हनुमान का भी दर्शन पूजन किया और मंदिर की परिक्रमा की. उन्होंने अपनी काशी यात्रा की तस्वीर भी सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर शेयर की. हुए उन्होंने लिखा कि “भवानी शंकरौ वन्दे, श्रद्धा विश्वास रूपिणौ॥ याभ्यां विना न पश्यन्ति, सिद्धाःश्वान्तः स्थमीश्वरम्॥”
पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार काशी के कोतवाल भगवान काल भैरव से अनुमति व भगवान संकट मोचन से आशीर्वाद लेकर सपरिवार बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन व अभिषेक का सौभाग्य पुण्य-कर्मों का प्रतिफल है. आप सब तक हमारी प्रार्थना पहुँचे"