सिगरा फलमंडी तिराहे पर हुआ पिंक बूथ का उद्घाटन, पुलिस कमिश्नर बोले- चौबीस घंटे अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगी महिलाएं...

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस ने भी पहला पिंक बूथ सिगरा के फलमंडी तिराहे पर स्थापित कर दिया.

सिगरा फलमंडी तिराहे पर हुआ पिंक बूथ का उद्घाटन, पुलिस कमिश्नर बोले- चौबीस घंटे अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगी महिलाएं...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस ने भी पहला पिंक बूथ सिगरा के फलमंडी तिराहे पर स्थापित कर दिया. जिसका उद्घाटन पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम, एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी व अन्य की उपस्थिति में किया. इस बूथ पर 24 घंटे महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी.

मिशन शक्ति फेज-4 के तहत महिलाओं व छात्र-छात्राओं को सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन का संदेश देने के लिए स्थापित इस पिंक बूथ का उद्घाटन करते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा की इस बूथ पर महिलाओं की समस्याओं को सुना जाएगा. यदि किसी भी महिला को पुलिस सहायता की जरूरत होंगी तो तत्काल इस बूथ पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगी. उन्होंने बताया कि सिगरा के अतिरिक्त थाना जैतपुरा, शिवपुर, दशाश्वमेध, मण्डुवाडीह, चोलापुर, कैण्ट, लोहता, रोहनिया में भी "पिंक बूथ" स्थापित किया जा रहा है और शेष थाना क्षेत्र में शीघ्र ही "पिंक बूथ" की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है.

महिला स्कूलों के आसपास दी जाएगी वरीयता

पुलिस कमिश्नर ने बताया की पिंक बूथों की स्थापना के लिए महिला स्कूलों के आसपास के स्थल को वरीयता दी जाएगी तथा क्राइम मैपिंग सिस्टम का भी ध्यान रखा जाएगा. जिन स्थानों के आसपास महिलाओं से जुड़े अपराध जैसे चेन स्नैचिंग, मोबाइल, पर्स छीनने, छेड़खानी आदि की घटनाएं अधिक होती हैं, वहां भी पिंक बूथ स्थापित किया जायेगा. "पिंक बूथ" में शिकायत करने वाली महिलाओं को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. इस दौरान एसीपी चेतगंज राजकुमार सिंह, इंस्पेक्टर सिगरा राजू सिंह, विभागाध्यक्ष सॉइकोलॉजी विभाग बीएचयू रश्मि दूबे,  और लोकगायिका सारदा दूबे मौजूद रही.