भेलूपुर पुलिस ने की पीस कमेटी की बैठक, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर रहा ACP का रहा फोकस...
भेलूपुर पुलिस ने पीस कमेटी की डायमंड होटल में रविवार को बैठक की. इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) भेलूपुर प्रवीण सिंह का फोकस मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों पर रहा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी त्यौहार होली और शब ए बारात को लेकर भेलूपुर स्थित डायमंड होटल में एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक हुई. जिसमें दोनों संप्रदायों के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे. इसके साथ ही समाज संगठन के लोगों ने भी हिस्सा लिया. पुलिस का सबसे ज्यादा फोकस मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र बजरडीहा, मदनपुरा, रेवड़ीतालाब, नवाबगंज और शिवाला को लेकर था. एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह ने कहा की काशी हमेशा से सद्भाव का संदेश पूरे विश्व को देती है. ऐसे में उम्मीद है आप सब पुलिस का सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा की दोनों त्यौहार एक ही दिन पड़ रहा है, ऐसे में पुलिस पर दोगुना दबाव है, जनता को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करें.
इंस्पेक्टर भेलूपुर रामाकांत दूबे ने पीस कमेटी की बैठक में कहा की आप संभ्रांत लोगों को क्षेत्र में कोई भी अपराधिक तत्व दिखता है, या त्यौहार में अशांति फैला सकता है तो उसके बारे में आप पुलिस चौकी या थाने को सूचित करें. आपकी पहचान गुप्त रखी जायेगी. बैठक में पुलिस ने संभ्रांत लोगों को कहा की यह शहर आपका है, हम यहां ड्यूटी करने आए है. आप आपसी भाईचारा कायम रखते हुए त्यौहार बनाएंगे तो सब कुछ सामान्य तरीके से शांतिपूर्ण संपन्न हो जायेगा. इस दौरान इंस्पेक्टर भेलूपुर रामाकांत दूबे ने सभी को अपना नंबर नोट करवाया. कहा की यदि हमसे भी राहत नहीं मिलती है तो आप हमारे अधिकारी एसीपी भेलूपुर को भी फोन करें. इस दौरान सभी चौकी प्रभारियों ने भी अपना संपर्क सूत्र सबको वितरित किया.