होली पर वाराणसी पुलिस की हुडदंगबाजो से निपटने की यह है योजना, बाइक स्टंट करने वालों पर भी होगी सख्ती...
होली और शब-ए-बारात को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस ने त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए जोन और सेक्टर में विभाजित कर पुलिस ड्यूटी लगाई है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। होली और शब-ए-बारात को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. पुलिस ने त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए जोन और सेक्टर में विभाजित कर पुलिस बल की ड्यूटी लगाई है. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए है की वह त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न करवाए. अशांति फैलाने वालों और हुडदंग करने वालों से सख्ती के निपटने के भी अफसरों के निर्देश है. इसके अलावा बाइक स्टंट करने वालों को रोकने के लिए प्रत्येक चौराहों पर यातायात पुलिस के जवान तैनात किए गए है.
सेक्टर नियम किया गया लागू
डीसीपी काशी जोन राम सेवक गौतम ने बताया की काशी जोन को चार जोन और 14 सेक्टर में विभाजित किया गया है. प्रत्येक जोन में एसीपी स्तर के अफसर लगाए गए है, जबकि सेक्टर में निरीक्षक या एसओ स्तर के पुलिसकर्मी तैनात किए गए है. इस दौरान पीस कमेटी की बैठक कर निर्देश दिए गए है की होली पर परंपरागत जुलूस की निकलेंगे और होलिका भी परंपरागत ही जलाई जायेगी. होलिका दहन के समय को लेकर भी निर्देश जारी कर दिए गए है. जिसके लिए ड्यूटी लगा दी गई है.
हुडदंगबाजो से होगी सख्ती
डीसीपी ने कहा है की बाइक पर तीन सवारी चलने वाले, नशे की हालत में गाड़ी चलाने वाले और बाइक स्टंट करने वाले इस बार पुलिस की नजरों पर रहेंगे. शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात पुलिस के अलावा सिविल पुलिस की तैनाती की गई है, जो ब्रेथ येनेलाइजर से जांच करेगी. यातायात नियमों को तोड़ने वालों के विरुद्ध चालान की करवाई तो सुनिश्चित होगी ही यदि नशे की हालत में मिलने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
डीसीपी ने बताया की सभी डीजे संचालकों को नोटिस जारी कर दी गई है, उन्हे स्पष्ट तौर पर निर्देश है की वह माननीय न्यायालय द्वारा निर्धारित ध्वनि से ज्यादा तेज आवाज में डीजे न बजाए.