होली और शब-ए-बारात को लेकर जैतपुरा थाने में हुई पीस कमेटी की बैठक, ACP बोलीं हुडदंगबाजों की खैर नहीं...
आगामी होली और शव-ए-बारात को लेकर जैतपुरा थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी होली और शव-ए-बारात को लेकर जैतपुरा थाने में पीस कमेटी की बैठक हुई. एक ही तिथि पर पड़ने वाले होली और शब-ए-बारात को लेकर चर्चा हुई. पुलिस ने साफ तैयार पर कहा की किसी भी स्थिति में तेज आवाज में डीजे बजाने पर मनाही होगी और सड़क पर हुडदंग करने वालों की खैर नहीं होगी.
एसीपी श्रुति श्रीवास्तव ने कहा की त्यौहार को सकुशल संपन्न करवाना हमारा कर्तव्य है. किसी भी प्रकार की अशांति न फैले इसके लिए हमारी टीम मुस्तैद है. एसीपी ने कहा की जैतपुरा चूंकि एक संवेदनशील इलाका है जिसमें हिंदू और मुस्लिम मिश्रित रूप से रहते है, इसलिए जनता का सहयोग पुलिस को अपेक्षित रहेगा. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों को कहा गया की जिस मस्जिद के आस-पास हिंदू मकान ज्यादा है उन मस्जिदों को बाहर से ढंक दें ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो. बैठक में दोनों संप्रदायों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे. बैठक में इंस्पेक्टर जैतपुरा मथुरा राय ने अपना नंबर सभी को उपलब्ध करवाया, कहा की जनता सीधे हमसे संवाद कर तत्काल मदद ले सकते है.