मल्टीपल सिक्योरिटी लेयर में PM करेंगे सोमवार को रोड शो, त्रिनेत्र से रखी जायेगी भीड़ पर नजर, रुफ टॉप पर भी रहेगी फोर्स तैनात...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को बीएचयू मुख्यद्वार मालवीय चौराहे से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक रोड शो करेंगे. इस दौरान 20 आईपीएस अफसर उनकी सुरक्षा की कमान संभालेंगे. एसपीजी ने पीएम के कार्यक्रम स्थल को अपने निगरानी में ले लिया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार 13 मई के रोड़ शो को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है. उधर एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था को टेक ओवर ले लिया है. एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बाहर से आई फोर्स को रविवार को पुलिस लाईन में ब्रीफिंग कर दी है. एसपीजी ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर पीएम मोदी के डमी फ्लीट का रिहर्सल कर लिया है. उधर कार्यक्रम का सुरक्षा व्यवस्था का खांचा खींच लिया गया है. रोड़ शो के दौरान पीएम मोदी मल्टीपल सिक्योरिटी लेयर में होंगे.
चप्पे-चप्पे पर होगी नजर
पीएम मोदी के रोड़ शो में कई दिग्गज नेता होंगे. रोड़ शो के दौरान आम जनमानस को कोई असुविधा न हो इसके लिए रुट डायवर्जन की व्यवस्था होगी. पीएम मोदी की सुरक्षा अभेद्य होगी. रोड़ शो वाले रुट पर रुफ टॉप सिक्योरिटी तैनात रहेगी. इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल एक-एक लोगो त्रिनेत्र से नजर रखी जायेगी. इसके आलावा पीएम मोदी के समानांतर किसी के भी चलने पर पाबंदी होगी. इसके अलावा ड्रोन सहित अन्य उड़ाने वाली वस्तुओं पर भी रोक होगी.
गलियों में मुस्तैदी से रहे तैनात
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पीएम के रोड़ शो के दौरान रास्ते में पड़ने वाले सभी गलियों में पुलिसकर्मी मुस्तैदी से तैनात रहे. भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिसकर्मी रस्से का इस्तेमाल करें. सख्त लहजे में अफसरों ने चेतावनी दी कि ड्यूटी प्वाइंट पर कोई भी पुलिसकर्मी मोबाइल का उपयोग तभी करेगा जब अतिआवश्यक होगा. ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी आमजन से दुर्व्यवहार नहीं करेगा.