PM मोदी ने बाबा कालभैरव से ली नामांकन की अनुमति, मांगा विजयश्री का आशीर्वाद...

नामांकन से पहले पीएम मोदी कालभैरव मंदिर पहुंचे है. यहां उन्होंने काशी के कोतवाल की विधिवत पूजा-अर्चना की और उनसे लोकसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा. 

PM मोदी ने बाबा कालभैरव से ली नामांकन की अनुमति, मांगा विजयश्री का आशीर्वाद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नामांकन से पहले पीएम मोदी कालभैरव मंदिर पहुंचे है. यहां उन्होंने काशी के कोतवाल की विधिवत पूजा-अर्चना की और उनसे लोकसभा चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा. इस दौरान पीएम के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.

इसके पहले पीएम मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा सप्तमी के पुण्य अवसर पर मां गंगा की विधिवत पूजन-अर्चन की. गंगा पूजन के बाद पीएम अलकनंदा क्रूज से नमो घाट के लिए रवाना हो गए.

बता दें कि वाराणसी दौरे के पहले दिन मंगलवार को पीएम मोदी ने काशी में 5 किलोमीटर लंबा मेगा रोड शो किया था. इसके जरिए उन्होंने नामांकन के पहले अपना शक्ति प्रदर्शन किया. इसके बाद पीएम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे, यहां उन्होंने महादेव का दर्शन- पूजन किया