कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला और वाद विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, जन जन को जागरूक करने का लिया लक्ष्य...
जी आई जेड इंडिया , करो सम्भव , नगर निगम वाराणसी व लक्ष्य संस्था द्वारा आर्य महिला पीजी कॉलेज में कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
वाराणसी,भदैनी मिरर। जी आई जेड इंडिया , करो सम्भव , नगर निगम वाराणसी व लक्ष्य संस्था द्वारा आर्य महिला पीजी कॉलेज में कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में सनबीम वोमेन्स कॉलेज वरुणा तथा आर्य महिला पीजी कॉलेज की लगभग 70 -80 छात्राओं ने प्रतिभाग किया । प्रथम विजेता प्रतिमा यादव (आर्य महिला ) , द्वितीय विजेता साक्षी भट्ट (सनबीम वरुणा)व तृतीय विजेता आकांक्षा त्रिपाठी (आर्य महिला ) रहीं । बतौर मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबंधक डा. शशिकांत दीक्षित ने अपने सम्बोधन में कहा कि कचरा प्रबंधन में स्कूल कालेजों की भूमिका महत्वपूर्ण है। विद्यालयों को भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए एक ऐसी पीढ़ी को जागरूक व जिम्मेदार बनाना है जिससे भविष्य के खतरों से आसानी से निपटा जा सके ।
कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रचना दुबे जी छात्राओं से अपील किया कि कचरा प्रबंधन से जुड़ी सभी जानकारियों को आप अपने पास पड़ोस , रिस्तेदारों के साथ साथ जन जन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं । विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कबीरचौरा मंडलीय हॉस्पिटल की CMS डा. फाल्गुनी जी ने मानव स्वास्थ्य के संदर्भ में कचरा प्रबंधन की उपयोगिता को रेखांकित किया।
परियोजना अधिकारी राजेश कुमार सरोज ने बताया कि गीले व सूखे कूड़े को अलग अलग रखने की प्रक्रिया से आप किस प्रकार लाभान्वित हो सकते हैं , सूखे कूड़े में बहुत सी ऐसी वस्तुएं मिलती हैं जिसे आप इकट्ठा कर कबाड़ीवाले को बेचकर कुछ अतिरिक्त धन अर्जित कर सकते हैं । साथ ही कुछ रीसायकल प्रोडक्ट को प्रदर्शित भी किया । इस अवसर पर सनबीम वरुणा से डॉ. रवि शेखर , आर्य महिला पीजी कॉलेज से डॉ. पूनम , डॉ. श्वेता सिंह , डॉ. कुलदीप मिश्र , डॉ. अल्का मिश्र , डॉ. विनीता , डॉ. अनिता , डॉ. विकेश सिंह , डॉ. पूनम जायसवाल , डॉ. अन्नपूर्णा दीक्षित व लक्ष्य टीम की ओर से गिरीश गौरव गिरी , अंजुम आरा धर्मेंद्र शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।