प्रोफेसर ओम शंकर का आमरण अनशन तेरहवें दिन भी जारी, BHU के छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस...

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के हृदय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर ओमशंकर सर का आमरण तेरहवें दिन भी ज़ारी रहा. प्रो. ओमशंकर के समर्थन में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों ने मशाल जुलूस और विरोध सभा का आयोजन कर अपना विरोध दर्ज कराया. 

प्रोफेसर ओम शंकर का आमरण अनशन तेरहवें दिन भी जारी, BHU के छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय के हृदय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर ओमशंकर सर का आमरण तेरहवें दिन भी ज़ारी रहा. प्रो. ओमशंकर के समर्थन में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों ने मशाल जुलूस और विरोध सभा का आयोजन कर अपना विरोध दर्ज कराया.

करीबन डेढ़ सौ की संख्या में छात्रों ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित विश्वनाथ मंदिर से विरोध सभा का आयोजन कर मशाल जुलूस निकाला. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के काशी विश्वनाथ मंदिर से निकल कर सिंह द्वार पर खत्म हुआ. इस दौरान छात्रों ने नारेबाजी भी की. साथ ही मीडिया के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए छात्र निर्भय यादव ने बताया कि प्रोफ़ेसर ओमशंकर की मांगों का विश्वविद्यालय प्रशासन जल्दी से निराकरण करते हुए भ्रष्टाचारी चिकित्साधीक्षक को तत्काल बर्खास्त करते हुए उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाए, यदि विश्वविद्यालय ने प्रो. की बातों को अनदेखा करना बंद नही किया तो निश्चित रुप से ऐसा माना जायेगा कि विश्वविद्यालय एक भ्रष्टचारी का बचाव कर रहा है.

छात्र ने आगे कहा, संविधान के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. इस दौरान छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए कुलपति को होश में आने की चेतवानी दी. चिकित्सक विज्ञान संस्थान तिराहे स्थित सरस्वती प्रतिमा के नीचे अपने हाथो में मशाल लिए छात्रों ने सरस्वती मां से चिकित्साधीक्षक को सद्बुद्धि देने की कामना की और अंत में यह मशाल जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से सिंह द्वार पर जाकर समाप्त हो गया.

इस दौरान मुख्य रुप से मारुति मानव, शुभम यादव, अजीत यादव, अनुपम कुमार, राणा रोहित, विकास यादव, डब्लू, विवेक यादव, अरविंद यादव, उमेश यादव, सुमन कुमार, अमरेंद्र, अमित, संदीप समेत डेढ़ सौ छात्र मौजूद रहे.