PM के सभास्थल संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान पहुंचे जिले के अफसर, सुरक्षा को लेकर खींचा खाका...
पीएम के आगमन की तैयारी को लेकर जिले के अफसर संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में बन रहे पीएम के सभास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। नवरात्र के तीसरे दिन 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक दिवसीय वाराणसी दौरा प्रस्तावित है. पीएम के आगमन की तैयारी को लेकर जिले के अफसर संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में बन रहे पीएम के सभास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान जिले के अफसरों ने वीआईपी के बैठने से लेकर जनता के आगमन और निकासी की व्यवस्था को भी देखा. पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, वीआईपी और वीवीआईपी के सुरक्षा को लेकर खाका खींचा.
इस दौरान जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, एडीएम
सिटी गुलाब चंद्र सिंह, डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम सहित नगर निगम, पर्यटन विभाग के अधिकारी भी अपनी तैयारियों को देखा. जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया की सभी तैयारियां समय से पहले पूरी कर ली जाए. बेमौसम हो रही बारिश को देखते हुए डीएम ने कहा की ऐसी तैयारी कर लें जिससे जनसभा ने आने वाली जनता को किसी भी स्थिति में कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े. सम्पूर्णानंद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. दिनेश कुमार गर्ग के साथ अफसरों ने चप्पे चप्पे का निरीक्षण भी किया. सभी सुरक्षा प्वाइंटों पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती का खाका भी खींचा गया है.