पुलिस कस्टडी से फरार मोबाइल लूट के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, DCP बोले- पुलिस टीम को देंगे नगद इनाम...
जैतपुरा पुलिस ने शौच के बहाने पुलिस कस्टडी से फरार मोबाइल लूट के आरोपी जलालीपुरा चुंगी निवासी तालिब को मुखबिर की सूचना पर जलालीपुरा क्रासिंग के पास मुगलसराय जाने वाली रोड पर से गिरफ्तार किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। जैतपुरा पुलिस ने शौच के बहाने पुलिस कस्टडी से फरार मोबाइल लूट के आरोपी जलालीपुरा चुंगी निवासी तालिब को मुखबिर की सूचना पर जलालीपुरा क्रासिंग के पास मुगलसराय जाने वाली रोड पर से गिरफ्तार किया है. इसका खुलासा डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता कर की. डीसीपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की. साथ ही आरोपी के अपराध संकलन और हिस्ट्रीशीट खोलने की भी बात कही. तालिब के पास से पुलिस ने अवैध असलहा भी बरामद किया है.
बता दे की, थाना जैतपुरा पर 31मार्च को मुकदमा परवेज अहमद निवासी शक्कर तलाब थाना जैतपुरा ने दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया की उनके साथ 28 मार्च को सुबह करीब 5.30 बजे मोबाइल लूट की घटना हुई है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा लिखकर विवेचना शुरु किया तो चौकी प्रभारी चौकाघाट सुफियान खां ने घटना ने शामिल शाबिर और तालिब को लेकर थाने आए. थाने से तालिब शौच के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जबकि शाबिर को पुलिस ने पूर्व में गिऱफ्तार कर जेल भेज दिया.
चोरी-छिनैती करके चलाता हूं आजीविका
पुलिस की गिरफ्त में आया अभियुक्त तालिब ने बताया कि काफी दिन से भाड़े के मकान में इधर- उधर समय समय पर कमरा बदल बदल कर रहता हूं. उसने कहा की जो आधार कार्ड बनवाया हूं वह अपने मामा के भाड़े वाले कमरे के पते से बनवाया हूं मैं जानता हूँ कि अगर मैं बन्द हो जाउंगा तो मेरी जमानमत नही होगी क्योकि मेरा कोई स्थाई पता नही है न तो मेरी कोई जमीन जायजात है मै यहां लोगो से चोरी छिनैती करके अपनी आजीविका चला रहा हूं यदि मैं जेल चला जाता तो मेरी जमानत नही हो पाती यही सोचकर मैं थाने पुलिस को चकमा देकर भाग आया था, मै पैसा जुटा रहा था कि यहा से स्थायी रुप से कहीं बाहर भाग जाऊ अभी मैं अपने खाला के घर सैयद राजा जाने के फिराक मे था साधन का इन्तजार कर रहा था कि आप लोग पकड़ लिये है.
प्रभारी निरीक्षक सिगरा कर रहे है जांच
डीसीपी ने बताया की तालिब के फरार होने के प्रकरण में जैतपुरा थाने के रात्रि अधिकारी दरोगा पीयूष त्रिपाठी की तहरीर पर संतरी आरक्षी सुनील कुमार रावत व फरार हुए अभियुक्त तालिब पर आईपीसी की धारा 223/224 में अभियोग पंजीकृत कराया गया है. जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक सिगरा द्वारा की जा रही है.
गिरफ्तार करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक जैतपुरा मथुरा राय, कांस्टेबल कपिलदेव कुमार, कांस्टेबल रविकान्त राजपूत, दरोगा मो0 सुफियाँन खाँ, दरोगा पीयुष त्रिपाठी, ही कांस्टेबल विपिन गुप्ता और कांस्टेबल नवीन कुशवाहा शामिल रहे.