DCP ने की अपराध समीक्षा बैठक: स्कूली बच्चों के गैंग पर पुलिस रखे नजर, गंभीर अपराधों को वरीयता के आधार पर निस्तारण के आदेश...
पुलिस उपायुक्त (DCP) गोमती जोन विक्रांत वीर ने अपने बाबतपुर स्थित कार्यालय में जोन की अपराध समीक्षा बैठक की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस उपायुक्त (DCP) गोमती जोन विक्रांत वीर ने अपने बाबतपुर स्थित कार्यालय में जोन की अपराध समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने सैनिक सम्मेलन का आयोजन भी किया. सैनिक सम्मेलन में उपस्थित पुलिस अफसरों और कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिया. जिसके बाद जोन के सभी थाना प्रभारियों और आईजीआरएस मुंशी के साथ अपराध समीक्षा बैठक की.
डीसीपी विक्रांतवीर ने क्राइम मीटिंग में जोन के लम्बित आईजीआरएस/प्रार्थना पत्र, हत्या, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी व महिला सम्बन्धी अपराधों की विस्तृत समीक्षा की. आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों को भौतिक सत्यापन करते हुए समयबद्धता, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु आदेशित किया. चोरी, लूट, नकबजनी व महिला सम्बन्धी अपराधो (पॉक्सो अधिनियम) को वरीयता के आधार पर निस्तारण करने तथा संलिप्त अपराधियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है. साथ ही लूट/चोरी/नकबजनी के पेशेवर अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा व गैंगेस्टर की कार्यवाही व जेल से छुटे अपराधियों की निगरानी करने हेतु कहा गया.
स्कूली बच्चों पर रखें सतर्क दृष्टि
विद्यालयों/स्कूलों के बच्चों द्वारा गैंग बनाकर बदमाशी किया जा रहा है उनपर सतर्क दृष्टि रखें व अभिभावकों के संज्ञान में लायें तथा शासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो का शतप्रतिशत अनुपालन करने/कराने हेतु आदेशित किया गया. इस दौरान गोमती ज़ोन के अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा व सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे.