रेवड़ीतालाब और बाजरडीहा में अफसरों का जनता से संवाद, बोले - ऐसा माहौल बनाए की बना रहे बनारसीपन...

शहर में चल रहे ज्ञानवापी परिसर के सर्वे को लेकर जिले के पुलिस अफसर सतर्क है.

रेवड़ीतालाब और बाजरडीहा में अफसरों का जनता से संवाद, बोले - ऐसा माहौल बनाए की बना रहे बनारसीपन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर में चल रहे ज्ञानवापी परिसर के सर्वे को लेकर जिले के पुलिस अफसर सतर्क है. वह लगातार शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में चक्रमण कर वहां से संभ्रांत जनता संग बैठक कर शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील कर रहे है. शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के. एजिलरसन व अपर पुलिस आयुक्त एस.एस. चिनप्पा, डीसीपी काशी जोन आर. एस. गौतम ने रेवड़ी तालाब एवं बजरडीहा में जाकर क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक की.

बना रहे बनारसीपन

इस दौरान अफसरों ने संभ्रांत जनता संग संवाद कर कहा की भारत मे काशी सबसे पुराना शहर है और यहाँ दूर-दूर से देश के आलावा विदेशी मेहमान भी भ्रमण और दर्शन-पूजन करने आते है. वह बनारसीपन को महसूस करके वापस जाते है.
हम सब को मिलजुल कर बनारस में ऐसा माहौल बनाए रखना है की पूरे विश्व में यह संदेश जाए कि बनारस में बहुत अच्छा अनुकूल माहौल है. वहां रहने आने-जाने में कोई समस्या नहीं है. इसलिए हमें विश्व पटल पर अपना एक उच्च चरित्र बनाए रखने का संदेश देना है और कानून-व्यवस्था के लिए शासन- प्रशासन का हमेशा सहयोग करते हुए शांति और सदभाव के साथ रहना है.