डॉक्टर के चेंबर में घुसकर मारपीट कर रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज है 40 मुकदमें...

बच्छाव निवासी चिकित्सक डाक्टर राजेश कुमार पटेल के चेंबर में घुसकर मारपीट कर रंगदारी मांगने वाले बेटावर (गोसाईपुर) रोहनिया निवासी हिस्ट्रीशीटर गोलू यादव उर्फ सुदीप यादव को रोहनिया पुलिस ने खनांव मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया.

डॉक्टर के चेंबर में घुसकर मारपीट कर रंगदारी मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज है 40 मुकदमें...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बच्छाव निवासी चिकित्सक डाक्टर राजेश कुमार पटेल के चेंबर में घुसकर मारपीट कर रंगदारी मांगने वाले बेटावर (गोसाईपुर) रोहनिया निवासी हिस्ट्रीशीटर गोलू यादव उर्फ सुदीप यादव को रोहनिया पुलिस ने खनांव मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी के ऊपर कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में कुल 40 मुकदमें दर्ज है. 

यह है प्रकरण 

बच्छाव निवासी डा. राजेश कुमार पटेल ने रोहनिया पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया की 12. जुलाई 2023 की शाम को गोलू यादव निवासी बेटावर (गोसाईपुर) व मोनू यादव उर्फ महेश यादव निवासी खनांव रोहनिया उनके चैम्बर में घुसकर रंगदारी मागने लगे. चिकित्सक द्वारा जब मना किया गया तो जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद चिकित्सक को मारने पीटने लगे,  आरोप है की चिकित्सक को जमीन पर गिराकर ऐसा मारा की उनका दांत भी टूट गया. जिससे उनका शर्ट खून से लथपथ हो गया.

चिकित्सक ने बताया की घटना के बाद आसपास के लोग उन्हें उठाकर किसी तरह पुलिस चौकी ले गये थे और उसके बाद वह अपना इलाज कराने कबीर चौरा हास्पिटल गए थे. जिसके बाद तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 325, 386 और 506 में प्राथमिकी दर्ज की थी.