नरसिंह दास वाराणसी नगर निगम चुनाव में निर्विरोध जीते, तीसरी बार बने उपसभापति

गुरूवार को वाराणसी नगर निगम कार्यकारिणी समिति के उपसभापति का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें तीसरी बार भाजपा से पूर्व उपसभापति नरसिंह दास बाबा  उपसभापति चुने गए. चुनाव में कार्यकारिणी के 12 सदस्यों के सहमति से बिना चुनाव हुए तीसरी बार निर्विरोध नरसिंह दास को उपसभापति चयनित किया गया.

नरसिंह दास वाराणसी नगर निगम चुनाव में निर्विरोध जीते, तीसरी बार बने उपसभापति

वाराणसी, भदैनी मिरर। गुरूवार को वाराणसी नगर निगम कार्यकारिणी समिति के उपसभापति का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें तीसरी बार भाजपा से पूर्व उपसभापति नरसिंह दास बाबा उपसभापति चुने गए. चुनाव में कार्यकारिणी के 12 सदस्यों के सहमति से बिना चुनाव हुए तीसरी बार निर्विरोध नरसिंह दास को उपसभापति चयनित किया गया.

बता दें कि, कार्यकारिणी समिति में भाजपा के नौ पार्षद है इसमें नरसिंह दास, राजेश कुमार यादव चल्लु, सुशील कुमार गुप्ता, हनुमान प्रसाद, अक्षयवर सिंह, गरिमा सिंह, सुरेश कुमार, मदनमोहन दुबे व श्याम आसरे मौर्य पार्षद शामिल है.

इस अवसर पर नवनिर्वाचित उपसभापति नरसिंह दास ने कहा कि पार्टी का भरोसा मेरे ऊपर रहा जो तीसरी बार मुझे उपसभापति बनाया गया हैं. मेरी पहली प्राथमिकता है कि शहर में जनता को किसी भी प्रकार की समस्या न हो. मैं सभी पार्षदों को एक साथ लेकर चलूंगा. 

नरसिंह दास वार्ड नं. 96 (दशाश्वमेध) से चार बार के पार्षद हैं, जो पटेल बिरादरी से आते हैं. दो महापौरों के कार्यकाल में वह उप सभापति भी रह चुके हैं.