फैन को थप्पड़ मारने की घटना पर नाना पाटेकर ने हाथ जोड़कर दी सफाई, बोले- फिल्म का सीन समझकर लगाया चमाट...

अभिनेता नाना पाटेकर संग सेल्फी खिंचवाने घुसे लड़के पर तमाचा रसीद करने और क्रू मेंबर द्वारा गला दबोचकर बाहर निकालते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही नाना पाटेकर ने सफाई दी है.

वाराणसी, भदैनी मिरर। अपने आने वाली फिल्म जर्नी की शूटिंग के दौरान बीते मंगलवार को गोदौलिया पर अभिनेता नाना पाटेकर संग सेल्फी खिंचवाने घुसे लड़के पर तमाचा रसीद करने और क्रू मेंबर द्वारा गला दबोचकर बाहर निकालते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही नाना पाटेकर ने सफाई दी है.

शूटिंग के दौरान मुझे कोई समस्या नहीं

नाना पाटेकर ने वीडियो जारी कर सफाई पेश की है. कहा है की आगामी 15 से 20 दिन और मैं वाराणसी में हूं और शूटिंग का कार्य पूरा करूंगा. इस दौरान घाट, गालियां और अन्य कई स्थानों पर फिल्म की शूटिंग होनी है. घाटों पर अपार भीड़ के बाबजूद जनता कॉपरेट कर रही है और मुझे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आई है. 

बाहरी है पहचान नहीं पाया

नाना पाटेकर ने कहा की "फिल्म का एक सिक्वेंस है की एक व्यक्ति आकर कहता है की 'हे बुढ़ऊ टोपी बेचोगे क्या' जिस पर मैं एक थप्पड़ मारते हुए कहता हूं की "तमीज से पेस आओ"। नाना से सफाई देते हुए कहा की मैनें एक रिहलसल कर ली थी, और जैसे निदेशक ने दूसरी बार रिहलसल को कहा वैसे ही वीडियो में दिख रहा लड़का आ जाता है, इतने में मैं समझ नहीं पाया कि हमारे फिल्म यूनिट का लड़का है या बाहरी. मैं एक दम पहचान नहीं पाया.

माफी मांगने के लिए खोजता रहा मिला नहीं

नाना पाटेकर ने कहा की काशीवासी मुझे इतना प्रेम करते है की मैं फोटो के लिए कभी मना करता ही नहीं. घटना के बाद जब मुझे एहसास हुआ की बाहरी व्यक्ति चमाट खा गया तो मैं काफी खोजवाया ताकि वह मिल जाए तो सामने से माफी मांग लूं, लेकिन वह मिला ही नहीं. शायद वह डर गया की शूटिंग के बीच में घुसा है. नाना से काशीवासियों से माफी मांगते हुए कहा की आप मुझे माफ करना.

लगातार शुरु हो गया था विरोध

नाना पाटेकर ने भले ही माफी मांग ली हो लेकिन सोशल मीडिया पर नाना पाटेकर का विरोध शुरू हो गया है. कोई काशीवासियों को थप्पड़ मारने की बात कह रहा है तो कोई नाना के फिल्म का विरोध कर रहा है. कोई वाराणसी में वाटर फिल्म के विरोध की याद दिला रहा है तो कोई नाना पाटेकर को काफी मांगने की चेतावनी दे रहा है.