तुलसीघाट पर नागनथैया लीला आज, अस्सी घाट की ओर नहीं जा सकेंगे चार पहिया वाहन...

नाग नथैया लीला को लेकर अस्सी की ओर आने वाले चार पहिया वाहन आज प्रतिबंधित रहेंगे. एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया की दोपहर 12 बजे से लीला के संपन्न होने तक प्रतिबंध लागू रहेगा.

तुलसीघाट पर नागनथैया लीला आज, अस्सी घाट की ओर नहीं जा सकेंगे चार पहिया वाहन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आज शुक्रवार को तुलसीघाट पर विश्वप्रसिद्ध नागनथैया लीला का आयोजन होगा. उसकी तैयारी लगभग पूरी हो गई है. जिसके मद्देनजर दोपहर 12 बजे से लीला के समापन तक लंका-अस्सी मार्ग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से लेकर शिवाला स्थित अग्रवाल तिराहा तक चार पहिया वाहन नहीं चलेंगे. नगवां से भी कोई चार पहिया वाहन लेकर अस्सी घाट की ओर नहीं आ सकेगा. एंबुलेंस और शव वाहन इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे.

एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मेला क्षेत्र तीन जोन में बांटा गया है. तीनों जोन में एक- एक एसीपी तैनात रहेंगे. इसके अलावा सात एसएचओ और दो एडिशनल एसएचओ के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 13 थानों की फोर्स तैनात रहेगी. 

इसमें 180 महिला-पुरुष कांस्टेबल और 48 महिला-पुरुष सब इंस्पेक्टर तैनात किए गए है. गंगा में जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान तैनात रहेंगे. जेबकतरों और उचक्कों के लिए श्रद्धालुओं के बीच में 100 महिला-पुरुष पुलिसकर्मी सादे कपड़े में तैनात किए गए है.