रैप सॉन्ग थर्ड पार्टी के प्रमोशन को सनी लियोनी संग वाराणसी पहुंचे अभिषेक सिंह, नाना पाटेकर के थप्पड़ कांड पर भी दी प्रतिक्रिया...
चर्चित IAS अभिषेक सिंह का पहला रैप सॉन्ग 'मेरी पार्टी में कोई थर्ड पार्टी नहीं' रिलीज होने के बाद वह सनी लियोनी के साथ गुरुवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन- पूजन कर सॉन्ग की सफलता के लिए प्रार्थना की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। चर्चित IAS अभिषेक सिंह का पहला रैप सॉन्ग 'मेरी पार्टी में कोई थर्ड पार्टी नहीं' रिलीज होने के बाद वह सनी लियोनी के साथ गुरुवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन- पूजन कर सॉन्ग की सफलता के लिए प्रार्थना की. इसके बाद वह नवका विहार कर गंगा आरती देखी. जिसके बाद पहली बार वाराणसी पहुंची सनी लियोनी ने आरती देख सराहा.
तारांकित होटल में आयोजित प्रेसवार्ता को IAS अफसर रहे अभिषेक सिंह और सनी लियोनी ने संयुक्त रुप से संबोधित किया. अभिषेक सिंह ने बताया की टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल ने ये गाना रिलीज किया है. अभिषेक ने कहा कि हम चाहते हैं कि आप सब लोग का प्यार मिले. अभिषेक ने कहा की हमारी मस्ती भरा गाना है, और मेरा पहला गाना है. अभी तक मैंने कोई भी गाना गया नहीं है तो यह पहले मैंने रैप सॉन्ग गया है. इस सॉन्ग को अभिषेक ने खुद लिखा, कंपोज किया और म्यूजिक भी उन्होंने हो दी.
गाने से समझ आएगी केमेस्ट्री
अभिषेक से जब सवाल किया गया की सनी लियोनी के साथ आपकी केमेस्ट्री कैसी चल रही है तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा की यह जानने के लिए आपको रैप सॉन्ग सुनना होगा. रैप सॉन्ग में हम दोनों की केमेस्ट्री है और उसी से आप सब अंदाजा लगा सकते है. अभिषेक ने कहा की किसी एक पेशे को प्रोफेशन नहीं बनाना चाहिए. मैं पहले फिल्म में आना चाहता था लेकिन एप्रोच नहीं था, लेकिन पढ़ाई हाथ में थी तो IAS बन गया. कहा की मेरा इस जीवन में बहुत कुछ करने का मन है, जितना कुछ हो सकेगा उतना कुछ करेंगे. राजनीति में कदम रखने के सवाल पर अभिषेक ने कहा की वह मेरे हाथ में नहीं है और उसके बाद अगर अवसर मिलेगा तो देखा जाएगा.
जनता से व्यवहार ठीक नहीं
IAS की नौकरी से इस्तीफा देकर अब बॉलीवुड के गलियारों में कदम रखने वाले अभिषेक सिंह से जब नाना पाटेकर द्वारा बनारसी छोरे को थप्पड़ मारने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा की वह वीडियो मैंने भी देखी है वह बहुत गलत है. किसी के भी साथ चाहे सेलिब्रिटी हो या नॉन सेलिब्रिटी हो किसी को भी एक दूसरे के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए. नॉन सेलिब्रिटी भी किसी के साथ ऐसा व्यवहार करें तो अच्छा नहीं है. साफ कहा की किसी के ऊपर टिप्पणी करना मेरा ठीक नहीं है. हर आदमी को अपना खुद का व्यवहार देखना चाहिए. उन्होंने कहा की पीड़ित यदि आहत हुआ है तो मुझे अप्रोच करें तो मैं खुद ही कार्रवाई करवा दूंगा. वह खुद स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाए, पुलिस कार्रवाई करेगी. वहीं, सनी लियोनी ने कहा हम कभी थप्पड़ नहीं मारती.