Varanasi : कंगना रनावत के बयान पर फूटा NSUI कार्यकर्ताओं का गुस्सा, पुतला जलाकर जताया विरोध
भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनावत द्वारा किसानों पर की गई विवादित टिप्पणी का वाराणसी में NSUI कार्यकर्ताओं ने विरोध जाताया. बुधवार को काशी विद्यापीठ के गेट नंबर 1 पर कंगना रनावत का पुतला जलाया
वाराणसी, भदैनी मिरर। भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनावत द्वारा किसानों पर की गई विवादित टिप्पणी का वाराणसी में NSUI कार्यकर्ताओं ने विरोध जाताया. बुधवार को काशी विद्यापीठ के गेट नंबर 1 पर कंगना रनावत का पुतला जलाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भाजपा द्वारा कंगना को पार्टी से निष्कासित करने और किसानों को लेकर दिए गए बयान पर मांफी मांगने की मांग की.
एनएसयूआई एमजीकेवीपी के अध्यक्ष गौतम शर्मा ने कहा कि अगर कंगना रनौत किसानों से माफी नहीं मांगती हैं तो इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा. गौतम शर्मा का कहना है कि भाजपा जल्द से जल्द कंगना रनौत की सदस्यता खत्म करें. नही तो इससे बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
वहीं अन्य छात्र ऋषभ ने बताया कि भाजपा द्वारा लागातार देश में किसानों का अपमान किया जा रहा है. उन्हीं के पार्टी की सांसद कंगना रनावत अन्नदाताओं को लेकर गलत बयानाजी और टिप्पणियां कर किसानों का अपमान कर ही हैं. ये साफ तौर पर नजर आ रहा है कि ये देश के प्रधानमंत्री की और गृहमंत्री की भाषा है, जो कंगना द्वारा बोली जा रही है.
उन्होंने आगे कहा कि, ऐसी बयानबाजी पर पार्टी और संसद की ओर से कंगना पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हम सभी एनएसयूआई के कार्यकर्ता मांग करते है कि भाजपा जल्द से जल्द कंगना रनौत की संसद सदस्यता खत्म करें और उन्हें पार्टी से निष्कासित करें, नहीं तो हम इससे बड़ा आंदोलन करेंगे.