महाशिवरात्रि- सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त : गंगा घाट पर मेडिकल टीम के साथ एनडीआरएफ की टीमें मुस्तैद...

महाशिवरात्रि को लेकर गंगा घाट पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है. जल पुलिस, पीएसी और एनडीआरएफ की टीमें मुस्तैद है.

महाशिवरात्रि- सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त : गंगा घाट पर मेडिकल टीम के साथ एनडीआरएफ की टीमें मुस्तैद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरीके से चुस्त-दुरुस्त रखा गया है. श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद बाबा के दरबार पहुंच रहे है. गंगा स्नान के लिए शुक्रवार शाम आठ बजे से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा घाट पहुंच गए थे. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जल पुलिस, पीएसी और एनडीआरएफ की टीमें मुस्तैद है.

एनडीआरएफ की टीम गंगा में लगातार पेट्रोलिंग कर रही है और कोई घटना ना हो इसलिए हर घाट पर एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है. एनडीआरएफ की तरफ से घाट पर मेडिकल कैंप भी लगाया गया है जिससे किसी को किसी तरीके की समस्या पर तुरंत इलाज हो सके. 

11वीं एनडीआरएफ वाराणसी के इंस्पेक्टर विनीत कुमार ने कहा की हम पूरी तरह से मुस्तैद है. शुक्रवार रात में पहले पंचकोसी परिक्रमा करने वाले यात्री और अब शिवभक्त आस्था की डुबकी लगा रहे है. हमारी एंबुलेंस वोट लगातार घाटों पर चक्रमण कर रही है, साथ ही श्रद्धालुओं को सचेत भी किया जा रहा है. हमारी दो मेडिकल टीमें दशाश्वमेध प्लाजा और ललिता घाट पर तैनात की गई है.