NDRF टीमें गंगा घाटों पर तैनात, तेलगु भाषा में कर रहे श्रद्धालुओं की सहायता...
गंगा पुष्कर कुंभ महोत्सव में दक्षिण भारत से स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में एनडीआरएफ की टीमें उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में गंगा घाटों पर तैनात की गई है।
वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा पुष्कर कुंभ महोत्सव में दक्षिण भारत से स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा में एनडीआरएफ की टीमें उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में गंगा घाटों पर तैनात की गई है।
इसके साथ श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा का ध्यान रखते हुए एनडीआरएफ बचाव कर्मियों द्वारा तेलुगू भाषा के माध्यम से घाटों पर स्नान एवं अन्य गतिविधियों के लिए आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु नियंत्रण कक्ष से निर्देश दिए जा रहे हैं।
वहीं एनडीआरएफ टीमें मोटर बोट, अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरण और सौ से अधिक बचाव कर्मियों के साथ गंगा घाटों पर तैनात है और पेट्रोलिंग कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्नान के लिए तेलगु में निर्देशित भी कर रहे हैं।
इसके साथ ही दशाश्वमेध घाट पर चिकित्सा शिविर भी लगाया गया है जिसमें लोगों की सहायता के लिए एनडीआरएफ के डॉक्टर अपनी मेडिकल टीम के साथ लोगों को निःशुल्क उपचार एवं दवा उपलब्ध करवा रहे हैं। इसके अतरिक्त जीवन संजीवनी 'वॉटर एंबुलेंस' भी गंगा नदी व घाटों में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के लिए मौजूद है।