जोनल पंपिंग स्टेशन बेनियाबाग का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, दो लाख जनता होती है लाभान्वित...

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जलकल विभाग भेलूपुर एवं जोनल पम्पिंग स्टेशन बेनियाबाग मे अधिष्ठापित नये पम्पमोटर, पैनल, सर्किट ब्रेकर एवं ट्रांसफार्मर का शुक्रवार को निरीक्षण किया.

जोनल पंपिंग स्टेशन बेनियाबाग का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, दो लाख जनता होती है लाभान्वित...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जलकल विभाग भेलूपुर एवं जोनल पम्पिंग स्टेशन बेनियाबाग मे अधिष्ठापित नये पम्पमोटर, पैनल, सर्किट ब्रेकर एवं ट्रांसफार्मर का शुक्रवार को निरीक्षण किया. बेनियाबाग मे जोनल पम्पिंग स्टेशन की क्षमता 7500 कि.ली. है.

बता दें, इससे नगर के पियरी, गोलादीनानाथ, हड़हासराय, दालमण्डी, चौक, गढ़वासी टोला, कालभैरवा आदि क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति होती है एवं लगभग 2 लाख की जनता लाभान्वित होती है. जलकल विभाग द्वारा मोटर पैनल एवं ट्रान्सफार्मर आदि अधिष्ठापित कराये जाने के उपरान्त उक्त क्षेत्र मे पेयजल की आबादी सुदृढ़ हुयी है तथा बार-बार पम्पमोटर के ब्रेकडाउन होने का समस्या भी समाधान हुआ है.

बताया गया है की जोनल पम्पिंग स्टेशन को पूर्णतया आटोमेशन पद्धति पर भी विकसित किया गया है. जिससे पम्पों का संचालन स्काडा कन्ट्रोल स्टेशन के माध्यम से भी कन्ट्रोल किया जा सकता है. भेलूपुर जलकल परिसर मे नगर आयुक्त ने रॉ-वाटर चैनल, सेटलिंग टैंक, केमिकल डोजिंग, फिल्टर प्लान्ट तथा साथ मे जल निगम द्वारा कराये जा रहे अमृत योजना के अन्तर्गत पेयजल सुदृढ़ीकरण योजना का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चल रहे कार्यो पर नगर आयुक्त ने संतुष्टि व्यक्त करते हुए पेयजल के कार्यो मे और तेजी से कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया.