403 किलो गांजा संग 5 तस्करों को मिर्जामुराद और SOG टीम ने पकड़ा, आलू की बोरियों में छिपाया था खेप...

मिर्जामुराद पुलिस और वाराणसी एसओजी की टीम ने आलू की बोरियों में छिपाकर गांजा तस्करी में लिप्त 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

403 किलो गांजा संग 5 तस्करों को मिर्जामुराद और SOG टीम ने पकड़ा, आलू की बोरियों में छिपाया था खेप...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मिर्जामुराद पुलिस और वाराणसी एसओजी की टीम ने आलू की बोरियों में छिपाकर गांजा तस्करी में लिप्त 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने 403 किलो गांजा और तस्करी करने के लिए इस्तेमाल एक ट्रक और एक चार पहिया वाहन बरामद किया है.

पकड़े गए आरोपियों में से 4 बिहार और 1 वाराणसी के रहने वाला है. घटना का खुलासा डीसीपी गोमती मनीष शाण्डिल्य और डीसीपी क्राइम चन्द्रकांत मीणा ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता कर दी. डीसीपी गोमती मनीष शांडिल्य ने पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की.

डीसीपी ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक ट्रक व उसके आगे चल रही एक इंडिगो कार जो बनारस की तरफ से आ रही है उसमें गांजा लदा है. सूचना पर वाराणसी क्राइम ब्रांच व थाना मिर्जामुराद पुलिस ने मिल्कीपुर कापसेठी मार्ग पर बैरकेटिंग लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरु की. कुछ देर बाद कछवां रोड की तरफ से आती हुई एक इंडिगो कार व उसके पीछे एक ट्रक को चेक किया गया तो दोनों वाहनों से 4 कुंतल 3 किलो गाँजा बरामद हुआ. जिसमें आरोपी बड़ागांव (वाराणसी) निवासी राजकुमार शुक्ल, बलिहार, सिमरी बक्सर (बिहार) विनोद सिंह, बलिहार, सिमरी बक्सर (बिहार) गोपाल सिंह, सेरघाटी, नई बाजार (गया) राघव महतो और पवई थाना मुफस्सिल (औरंगाबाद) विंध्यालच बहेलिया को गिरफ्तार कर ट्रक और इंडिगो कार को कब्जे में लिया गया.

30 लाख है कीमत

डीसीपी ने बताया कि थानाध्यक्ष आनंद चौरसिया और एसओजी प्रभारी मनीष मिश्रा की टीम द्वारा 403 किलो पकड़े गए गांजा की अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये बताई गई है. डीसीपी ने कहा की आरोपियों को रिमांड पर लेकर अपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जायेगा. वाराणसी एसओजी टीम में प्रभारी दरोगा मनीष मिश्रा, आदित्य मिश्रा, हेड कांस्टेबल विजय शंकर राय, ब्रह्मदेव सिंह, कांस्टेबल रामाशंकर यादव, पवन कुमार, आलोक मौर्य, शंकर राम, दिनेश कुमार, हेड कांस्टेबल चालक उमेश सिंह।
इसके अलावा वाराणसी सर्विलांस टीम से दरोगा अमित यादव, हेड कांस्टेबल संतोष पासवान, कांस्टेबल मनीष सिंह।

पुलिस टीम मिर्जामुराद से थानाध्यक्ष आनन्द कुमार चैरसिया, दरोगा राजकुमार वर्मा दरोगा इंद्रजीत मिश्र, दरोगा सुनील कुमार गोंड, दरोगा कृष्ण कुमार वर्मा, हेड कांस्टेबल शैलेश कुमार, कांस्टेबल साजन कुमार, नितेश कुमार, चालक हरिराम शुक्ल, वैभव त्रिपाठी शामिल रहे.