जोनल कार्यालय भेलूपुर पर हुई पार्षदों और दुर्गा पूजा समितियों संग बैठक, समस्याओं को दूर करने पर हुई चर्चा...

नगर निगम भेलूपुर जोन में पार्षदों और दुर्गा पूजा समितियों संग बैठक आहूत की गई.

जोनल कार्यालय भेलूपुर पर हुई पार्षदों और दुर्गा पूजा समितियों संग बैठक, समस्याओं को दूर करने पर हुई चर्चा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शिव की नगरी काशी में मां भगवती की आराधना के पर्व नवरात्रि में लगने वाले तीन दिवसीय दुर्गा पूजा मेले की तैयारियां समितियों द्वारा शुरू हो गई हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए नगर निगम वाराणसी ने विशेष तैयारी की हैं। जिसके तहत वाराणसी के नगर निगम भेलूपुर जोनल कार्यालय पर सभी दुर्गापूजा समितियों के अध्यक्ष के साथ बैठक करके उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को सुना गया। 

वाराणसी भेलूपुर जोन के जोनल अधिकारी जितेन्द्र कुमार आनंद ने कहा कि सभी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष एवं पार्षदों के साथ बैठक की गई है। इसको लेकर हमने सभी से सुझाव मांगा है। उन्होंने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर साफ सफाई, स्वच्छ जल, सड़कों की मरम्मत, समय-समय पर छिड़काव करने का काम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में एक विशेष टीम भी बनाई जाएगी जो सभी दुर्गा पंडालों पर अपनी नजर बनाए रहेगी। वहां किसी भी प्रकार की समस्या या जरूर का समाधान तत्काल नगर निगम वाराणसी द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भेलूपुर जोन में 50 से अधिक दुर्गा पूजा पंडाल लगाए जा रहे हैं। 

नगर निगम द्वारा आयोजित बैठक में शामिल दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा पंडाल के आसपास काफी गंदगी रहती है कहीं-कहीं सड़क भी ठीक नहीं रहता हम सभी ने अपनी समस्याओं को जोनल अधिकारी के सामने रखा है हमें उम्मीद है कि इन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि महापौर के द्वारा निर्देशित किया गया कि दुर्गापूजा के पंडालों के आसपास स्ट्रीट लाइट, चौका, पत्थर, खड़ंजा इत्यादि की मरम्मत तत्काल करा दिया जाय। इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठकर वार्ता कर लें, यदि उनके द्वारा नगर निगम से सम्बन्धित कोई समस्या बताई जाती है तो उसका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करायें। महापौर अशोक तिवारी के द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य अभियन्ता, महाप्रबन्धक जलकल एवं प्रभारी अधिकारी मार्ग प्रकाश को निर्देशित किया गया कि नवरात्रि पर वाराणसी में विभिन्न स्थानों पर स्थापित नवदुर्गा मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों के द्वारा दर्शन पूजन किया जाता है, उन सभी स्थानों का निरीक्षण कर बेहतर साफ सफाई, पैचवर्क, सीवर एवं मार्ग प्रकाश की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करायें।