बिजली ठीक करते समय मिस्त्री को लगा करंट, मौत...
बिजली ठीक करते समय संविदाकर्मी मिस्त्री करंट लगने से उसकी मौत हो गई. यह कोई पहला मामला नहीं है, इसके पहले भी कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। बाधित चल रही विद्युत आपूर्ति को ठीक करने के दौरान 27 वर्षीय संविदाकर्मी बिजली मिस्त्री को करंट लग गया. करेंट लगने से वह अचेत हो गया. जिसके बाद उसे मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार सूरजकुंड (लक्सा) में विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर चुकी थी. जनता की लगातार शिकायत के बाद बेनियाबाग उपकेंद्र से जुड़ा संविदाकर्मी नौशाद अहमद (27) लक्सा सूरजकुंड पहुंचकर बिजली ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़ा. इसी दौरान अचानक विद्युत चालू होने से नौशाद ट्रांसफार्मर से अचेत होकर सीधे नीचे गिर पड़ा. आनन-फानन में नौशाद को मंडलीय अस्तपाल कबीरचौरा ले जाया गया. जहाँ परिक्षण के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
पहले भी हो चुकी है दुर्घटना
विद्युत ठीक करते समय अचानक बिजली चालु होने से पोल से गिरने या ट्रांसफार्मर से चिपककर दम तोड़ने की यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी शट डाउन लेकर संविदाकर्मी मिस्त्री पोल पर चढ़ता है और फिर अचानक बिजली चालू होने से वह दम तोड़ देता है. इस मामले में विभाग को कड़े सुरक्षात्मक कड़े कदम उठाने की जरुरत है.