शिव बारात समिति के सहयोगियों को महापौर ने किया सम्मानित, बोले - परंपराओं को जीवित रखना जरूरी...

पिछले 43 वर्षों से निरंतर शिव बारात निकालने वाली संस्था शिव बारात समिति ने अपने सहयोगियों के लिए लक्सा स्थित मारवाड़ी संघ के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया.

शिव बारात समिति के सहयोगियों को महापौर ने किया सम्मानित, बोले - परंपराओं को जीवित रखना जरूरी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। महाशिवरात्रि पर पिछले 43 वर्षों से निकाली जा रही शिव बारात समिति ने सहयोगी संस्थाओं और विशिष्ट जनों को रविवार लक्सा स्थित मारवाड़ी संघ के सभागार में प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के प्रथम नागरिक महापौर अशोक तिवारी रहे. 

महापौर ने अपने उद्बोधन में समाजसेवा में लगी संस्थाओं की सराहना करते हुए कहा की हमें मिलकर नगर निगम वाराणसी को नंबर 1 बनाना है, इसके लिए जो भी मदद चाहिए उसके लिए हमारे दरवाजे सदैव आपके लिए खुले है. इसके साथ ही उन्होंने काशी की परंपरा का जिक्र करते हुए कहा की परंपराओं को जीवंत रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, इसके लिए युवाओं को हमेशा प्रेरित करते रहना होगा. उन्होंने शिव बारात का जिक्र करते हुए कहा की यह शहर की एक थाती है, यह अच्छी बात है की नई तकनीकों को युवाओं को आकर्षित करने के लिए संस्था हर वर्ष प्रयासरत है. जिससे युवा जुड़ते जा रहे है.

महामंत्री और संस्था के संस्थापक दिलीप सिंह ने शिव बारात के संस्थापक आयोजक धर्मशील चतुर्वेदी, के.के. आनंद, कैलाशनाथ केशरी, सुशील त्रिपाठी को याद कर कहा की संस्था इस वर्ष भी पूरी भव्यता के साथ शिव बारात निकालेगी. अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष जगदम्बा तुलस्यान ने किया. कार्यक्रम का संचालन कन्हैया लाल जायसवाल ने किया.