Covid के मिले सर्वाधिक 11 मरीज, पिछले तीन दिनों में कुल 30 लोग हुए इंफेक्टेड...
हर रोज कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक मार्च और अप्रैल माह में अब तक के एक दिन में सर्वाधिक 11 मरीज मिले है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। हर रोज कोविड मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक मार्च और अप्रैल माह में अब तक के एक दिन में सर्वाधिक 11 मरीज मिले है. अब वाराणसी में सक्रिय मरीजों की संख्या 37 हो गई है, सभी मरीज होम आइसोलेशन में है. इसके साथ ही मार्च और अप्रैल में अब तक कुल मिलाकर 56 मरीज मिल चुके है. बीते बुधवार को 9, मंगलवार को 10 और सोमवार को 5 मरीज मिले थे. यानि इस सप्ताह में अब तक 35 मरीज मिल चुके है.
गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक कैंट निवासी 49 वर्षीय पुरुष, नरपतपुर निवासी 36 वर्षीया महिला, लक्सा निवासी 41 वर्षीय पुरुष, नरपतपुर निवासी 36 वर्षीया महिला, सिगरा निवासी 32 वर्षीया महिला, कैंट के 65 वर्षीय पुरुष, बीएलडब्लू के 40 वर्षीय पुरुष, बीएलडब्ल्यू के 45 वर्षीय पुरुष, लंका के शिवम कॉम्प्लेक्स के 77 वर्षीया महिला, शुश्रुत हॉस्टल बीएचयू ट्रामा सेंटर में रहने वाले 24 पुरुष के अलावा होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल के 31 वर्षीय पुरुष संक्रमित पाए गए है.