मंडलायुक्त बोले - गुलामी की पीड़ा और व्यथा को हमेशा करें महसूस, स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मोहा मन...

वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने कमिश्नरी में झंडा फहराया. इस दौरान उन्होंने देश के वीर सपूतों को नमन किया.

मंडलायुक्त बोले - गुलामी की पीड़ा और व्यथा को हमेशा करें महसूस, स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मोहा मन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। आजादी के अमृत महोत्सव का 75वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी भवनों पर धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में कमिश्नरी सभागार में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अमृत महोत्सव के 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि आज जब हम लोग आजादी का 75वां वर्ष मना रहे हैं, हम लोगों में से ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा, जो गुलामी की उन हवाओं में सांस लिया हो। उन्होंने प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस का वर्षगांठ मनाये जाने की चर्चा करते हुए कहां कि शायद जो लोग उन गुलामी के दौर में अपना समय व्यतीत नहीं किए, वे शायद उस व्यथा और पीड़ा को महसूस नहीं कर सकते। आजादी जो हमें मिली है। उसके पीछे का जो पीड़ा है, उसे हमारी आने वाली पीढ़ी भूल नहीं जाए, इसी उद्देश्य से स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस का महा पर्व मनाया जाता है। 

साथ ही कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने विभाजन विभीषिका का उल्लेख करते हुए लोगों से कहा कि वे इस वर्ष को आनंद के रूप में अवश्य बनाएं, लेकिन इसके पूर्व संध्या पर भारत का विभाजन हुआ था। उस पीड़ा को भी महसूस करें। इस अवसर पर कमिश्नरी एवं मंडलीय कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साथ ही "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम पर नाट्य प्रस्तुतीकरण भी किया गया। इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं सहित अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।