समीक्षा बैठक में सीपी के निर्देश पासपोर्ट और चरित्र सत्यापन का त्वरित करें निस्तारण, अपराधियों के खिलाफ तेज हो कार्रवाई..

कानून व्यवस्था और कमिश्नरेट पुलिस की कार्य प्रणाली को लेकर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय पर समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक में पुलिस कमिश्नर ने कई दिशा-निर्देश दिए.

समीक्षा बैठक में सीपी के निर्देश पासपोर्ट और चरित्र सत्यापन का त्वरित करें निस्तारण, अपराधियों के खिलाफ तेज हो कार्रवाई..

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने मंगलवार को अपने कैंप कार्यालय से अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय और अपराध संतोष सिंह, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अमित सिंह की उपस्थिति में सभी सहायक पुलिस आयुक्तों संग जूम ऐप पर मीटिंग की. उन्होंने निर्देशित किया की सोशल मीडिया पर प्रभावी मॉनिटरिंग अपने स्तर पर करते रहे. यदि किसी तरह की अफवाह फैलती है तो तत्काल उसका खंडन करें. कोई नफरती मैसेज फॉरवर्ड अथवा वायरल कर रहा है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल की लाई जाए.

अपराधियों के विरुद्ध करें मजिस्ट्रेटियल पॉवर का उपयोग

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट ए. सतीश गणेश ने सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया की कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद आपके पास मजिस्ट्रेटियल अधिकार है, उनका क्रियान्वयन अपराधियों के विरूद्ध किए जाए. उन्होंने कहा की पासपोर्ट, सीवीआर, पीवीआर, चरित्र सत्यापन के अनुरोधों को समयबद्ध तरीके से त्वरित निस्तारण करें. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाके में प्रभावी रूप से फुट पेट्रोलिंग की जाए. क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरुओं व व्यापारियों से लगातार संवाद स्थापित करते रहे. असामाजिक तत्वों और आपराधिक प्रवृति के लोगों पर विशेष रूप से निगरानी होनी चाहिए.