राजपत्रित अधिकारियों संग बैठक में टॉपटेन अपराधियों पर कार्यवाही करने का CP ने दिया निर्देश, बोले बेहतर हो PRV का रिस्पांस टाइम...

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने सभी राजपत्रित अधिकारियों संग अपने कैंप कार्यालय में बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की.

राजपत्रित अधिकारियों संग बैठक में टॉपटेन अपराधियों पर कार्यवाही करने का CP ने दिया निर्देश, बोले बेहतर हो PRV का रिस्पांस टाइम...
राजपत्रित अधिकारियों संग बैठक करते पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश।

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने अपने कैंप कार्यालय पर सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ मीटिंग की. बैठक में पुलिस कमिश्नर ने निर्देशित किया है की टापटेन अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए. इसके साथ ही भू-माफिया, सूदखोर एवं प्रोफेशनल चीटर के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई हो. उन्होंने जोर देते हुए कहा की पुलिस रिस्पॉन्स व्हकील (PRV) का रिस्पांस टाइम बेहतर किये जाने के साथ ही अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया है.

अतिक्रमण के खिलाफ चलाए अभियान

बैठक में पुलिस कमिश्नर ने कहा की पुलिस के जीर्ण-शीर्ण भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर कराई जाए. पाक्सो एक्ट की लम्बित विवेचनाओं के गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया. सड़क पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न होने देने के लिए भी कमिश्नर ने सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने आगामी त्योंहार शारदीय नवरात्र, दुर्गा पूजा, रामनगर की रामलीला इत्यादि को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में सभी स्टेक होल्डरों के साथ मीटिंग किये जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

प्रस्तावित टेंट सिटी की बनाएं योजना

बैठक में महत्वपूर्ण बिंदू यह रहा की गंगा नदी के किनारे प्रस्तावित टेन्ट सिटी की सुरक्षा योजना को तैयार करने का जिम्मा डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम को सौंपा है. साथ ही दोनों जोन के अफसरों को निर्देशित किया है की सभी हाई राइज बिल्डिंग में अग्निशमन मानकों का अनुपालन किया जा रहा है अथवा नही इसकी चेकिंग कराकर आवश्यक कार्यवाही किया जाए. उन्होंने धर्मस्थलों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित डेसीबल में रखी जाए इसका भी जांच कर ली जाए. पुलिस कमिश्नर ने मुहर्रम और श्रावण मास मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी राजपत्रित अधिकारियों को बधाई दी.

बैठक में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध संतोष कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय एवं अपराध अमित कुमार, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा एवं अभिसूचना विक्रान्त वीर, पुलिस उपायुक्त काशी जोन राम सेवक गौतम, पुलिस उपायुक्त वरूणा जोन आरती सिंह समेत अन्य समस्त राजपत्रित अधिकारीगण मौजूद रहे.