Close Campus के साथ इन मुद्दों पर सहमति बनने के बाद IIT-BHU के छात्रों ने खत्म किया धरना, पुलिस ने दिया यह आश्वासन...

IIT-BHU में छात्रा के साथ मनबढ़ों द्वारा किए गए अश्लील हरकत के विरोध में आईआईटी- बीएचयू निदेशक के कार्यालय पर हजारों की संख्या में बैठे छात्रों का धरना करीब 11 घंटे बाद समाप्त हो गया है.

Close Campus के साथ इन मुद्दों पर सहमति बनने के बाद IIT-BHU के छात्रों ने खत्म किया धरना, पुलिस ने दिया यह आश्वासन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। IIT-BHU में छात्रा के साथ मनबढ़ों द्वारा किए गए अश्लील हरकत के विरोध में आईआईटी- बीएचयू निदेशक के कार्यालय पर हजारों की संख्या में बैठे छात्रों का धरना करीब 11 घंटे बाद समाप्त हो गया है. गुरुवार की शाम धरनास्थल डीसीपी काशी और वरुणा के साथ पहुंचे एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून व व्यवस्था) एस. चिनप्पा ने छात्र समूहों और आईआईटी के निदेशक के साथ बैठक की और छात्रों को आश्वासन दिया की एक सप्ताह के भीतर आरोपी सलाखों के भीतर होंगे.

उधर, धरनारत छात्रों द्वारा क्लोज कैंपस की मांग पर आईआईटी बीएचयू के रजिस्ट्रार की ओर से पत्र जारी कर छात्रों को बताया गया की शिक्षा मंत्रालय से IIT-BHU और BHU के बीच दीवार बनाने के लिए चर्चा की गई है, जिसके लिए सीपीडब्ल्यूडी और प्रोफेसरों की संयुक्त समिति सर्वे करेगी. टीम एक सप्ताह के भीतर अपना रिपोर्ट सौंपेगी. जिला प्रशासन और निदेशक के साथ चर्चा कर छात्र धरना समाप्त कर अपने हॉस्टल को चले गए है. चर्चा में शामिल छात्रों ने बताया की पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है की एक सप्ताह के भीतर वह आरोपियों को चिन्हित कर कड़ी सजा दिलवाएंगे.

मौके पर पहुंचे एडिशनल पुलिस कमिश्नर (कानून व व्यवस्था) एस. चिनप्पा ने कहा की छात्राओं की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता है. एंटी रोमियो के अलावा अब महिला फोर्स की भी तैनाती की जायेगी. महिला छात्रावास सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल कर निगरानी बढ़ाई जाएगी.