ट्रेन की चपेट में आने से पति- पत्नी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम...
मरने वाले में मृतक गोविंद और मृतिका खुशबू है, जिसके तीन बच्चे हैं इसमें सबसे बड़ी बेटी लाडो 4 साल, परी 3 साल और सबसे छोटा बेटा भोला 6 महीने का है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। ट्रेन से कटकर पति-पत्नी ने जान दे दी. मरने वाले में मृतक गोविंद और मृतिका खुशबू है, जिसके तीन बच्चे हैं इसमें सबसे बड़ी बेटी लाडो 4 साल, परी 3 साल और सबसे छोटा बेटा भोला 6 महीने का है. घटना बुधवार रात की है, देर रात तक बच्चों को कुछ पता ही नहीं था. वह लगातार पूछ रहे थे की मम्मी कब आएंगी? हालांकि पहुंचे लोगों ने बच्चों को खाना खिलाकर सुला दिया.
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई की फल विक्रेता गोविंद सोनकर शराब का आदी था. दिन में भी नशे करता था. इसी बात पर आए दिन झगड़ा और मारपीट होता था. परिवार के लोग हस्तक्षेप का प्रयास करते थे तो कई बार विवाद बढ़ गया था. इसके बाद से परिवार के लोगों ने दूरी बना ली.
मृतक खुशबू सुनकर के भाई सुनील सोनकर ने बताया कि दोनों की शादी वर्ष 2018 में हुई थी, 15 दिन पहले ही ऐसे ही विवाद के बाद रिश्तेदारों व परिवार की मौजूदगी में पंचायत हुई थी. जिसमें गोविंद ने अपनी गलती मानते हुए सुधार का वादा किया था. अगले दिन से ही वह फिर से शराब पीने लगा. लोगों ने बताया कि गोविंद फेरी का काम करता था और मूल रूप से रोहतास बिहार का रहने वाला था.