लहरतारा में खुले मैनहोल में गिरकर अधेड़ की मौत की घटना को DM ने लिया संज्ञान, 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट...

लहरतारा-बौलिया मार्ग पर खुले मैनहोल में गिरने से बीते सोमवार को हुए अधेड़ की मौत की खबर का डीएम ने संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए है. तीन सदस्यीय टीम बनाकर डीएम ने 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगा है.

लहरतारा में खुले मैनहोल में गिरकर अधेड़ की मौत की घटना को DM ने लिया संज्ञान, 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीते सोमवार को ‘लहरतारा- बौलिया मार्ग पर खुले मैनहोल में गिरकर अधेड़ की मौत' की घटना को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने इसके लिये अपर जिलाधिकारी (नगर) आलोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में अपर पुलिस आयुक्त द्वारा नामित पुलिस अधिकारी एवं अपर नगर आयुक्त राजीव राय की तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर निर्देशित किया है कि वे संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर सम्बन्धित विभाग/अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए अपनी रिपोर्ट 24 घंटे के अन्दर उपलब्ध करायें.

बता दें, मैनहोल में गिरे अधेड़ को स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी. स्थानीय लोगों के मुताबिक वह मैनहोल करीब 2 महीने से टूटा था. मरम्मत के लिए संबंधित विभाग से स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी लेकिन इसे दुरुस्त नहीं किया गया.