लक्सा के हरी विलास होटल में शॉट सर्किट से लगी भीषण आग: लपटें देखकर सहमें लोग, होटलों के NOC की जांच जरूरी!

लक्सा के पॉश इलाके में स्थित होटल में आग लगने से हड़कंप मच गया है. आग की लपटें देखकर लोग सहम गए. सवाल उठता है की शहर में संचालित हो रहे होटल मानक के अनुरूप चल रहे है या जुगाड टेक्नोलॉजी से संचालित हो रहे है.

लक्सा के हरी विलास होटल में शॉट सर्किट से लगी भीषण आग: लपटें देखकर सहमें लोग, होटलों के NOC की जांच जरूरी!

वाराणसी, भदैनी मिरर। लक्सा के पॉशकॉलोनी में मंगलवार रात उस समय अफरातफरी मच गई जब एक होटल के तीसरे मंजिल से धूं-धूं कर आग की लपटें बाहर आने लगी. अचानक चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर भागे. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम और एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय फोर्स के साथ पहुंचे. 

जानकारी के अनुसार श्रीनगर कॉलोनी में हरी विलास नाम का एक होटल और रेस्टोरेंट है. प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शार्ट-शर्किट बताई जा रही है. आग दूसरी मंजिल पर लगने के बाद पूरी बिल्डिंग में फैल गई. आग की वजह से पूरे क्षेत्र की बिजली काट दी गई, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. आग की घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

शहर में चल रहे बिना एनओसी के कई होटल

किसी दुर्घटना के बाद ही प्रशासन जागता है और कार्रवाई शुरु करता है. उम्मीद है इस घटना के बाद भी होटलों के चेकिंग का मौसमी अभियान चलेगा और फिर जांच ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा. शहर में ज्यादातर होटल मानक के अनुरूप विभिन्न विभागों से बिना नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) के ही धड़ल्ले से संचालित हो रहे है. समय- समय पर जब कोई दुर्घटना होती है तो यह मुद्दा तुल पकड़ता है और कुछ दिनों बाद ही ठंडा पड़ जाता है.