तेज रफ्तार ट्रेलर ने ली साइकल सवार छात्रा की जान, गुस्साएं लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया जाम अफसरों ने समझाया...

कोचिंग पढ़कर घर को लौट रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने 20 वर्षीया छात्रा की जान ले ली. घटना के बाद गुस्साए लोगो ने चक्का जाम कर दिया. अफसरों ने समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत किया.

तेज रफ्तार ट्रेलर ने ली साइकल सवार छात्रा की जान, गुस्साएं लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया जाम अफसरों ने समझाया...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कंप्यूटर पढ़कर घर लौट रही छात्रा के लिए तेज रफ्तार ट्रेलर ने धक्का मार दिया. धक्का लगने से छात्रा वहीं जमीन पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई. जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंच आए और मुआवजे की मांग को लेकर जाम कर दिया. सीएम योगी के शहर में होने के कारण जाम की सूचना मिलते ही पुलिस अफसरों के हाथ-पाव फूल गए. 

सहेली के साथ पढ़कर लौट रही थी घर

 बड़ागाँव थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी नेहा पटेल (20) अपने सहेली प्रीति कन्नौजिया के साथ कम्प्यूटर पढ़कर शाम 5 बजे शहर से साइकिल से घर जा रही थी. दोनों छात्रा जैसे ही हरहुआ चौराहा  पर पहुची ही थी तभी वाराणसी से बाबतपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने साइकिल सवार छात्रा को धक्का मार दिया. जिससे साइकिल सवार नेहा टेलर के चक्के के नीचे आ गयी. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. वही दूसरी छात्रा प्रीति को मामूली चोट आई. नेहा चार बहन एक भाई में सबसे छोटी थी. पिता की छः वर्ष पहले बीमारी से मौत हो चुकी है.

आश्वासन के बाद जाम हुआ समाप्त

घटना के बाद भाग रही ट्रेलर को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया, उधर चौकी प्रभारी हरहुआ ने काजीसराय बाजार पेट्रोल पंप के पास जनता के सहयोग से पकड़ लिया. दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. उच्चाधिकारियों के संज्ञान में मामला आते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी पिण्डरा अमित पाण्डेय व प्रबल प्रताप सिंह ने मुआवजा के आश्वासन के बाद जाम समाप्त करवाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.