'ठाकुर' को भौकालबाजी पड़ी भारी! सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होते ही पुलिस ने फार्च्यूनर किया सीज...

गाड़ी से भौकालबाजी मंगलवार को एक युवक को भारी पड़ गई. पुलिस ने न केवल गाड़ी को सीज किया बल्कि भारी जुर्माना भी लगाया.

'ठाकुर' को भौकालबाजी पड़ी भारी! सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होते ही पुलिस ने फार्च्यूनर किया सीज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। महंगी गाड़ी और उस गाड़ी पर रुतबा दिखाने के लिए 'ठाकुर', 'ब्राम्हण', 'क्षत्रिय', 'यादव' लिखवाना लोग अपनी शान समझते है. लेकिन सच्चाई तो यह है की वह लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते है. मंगलवार को एक चमचमाती फार्च्यूनर गाड़ी कैंट के अर्दली बाजार पुलिस चौकी के सामने ही कानून को ठेंगा दिखाती 'पुलिस' का मनोग्राम लगा नंबर प्लेट पर 'ठाकुर' लिखी खड़ी थी. इसके अलावा गाड़ी के शीशों पर ब्लैक फिल्म भी लगा था.

नियम-कानून को धता बताने वाली गाड़ी पर भौकालबाजी की यह तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही एडिशनल डीसीपी यातायात दिनेश कुमार पूरी ने संज्ञान ले लिया. जिसके बाद कैंट इंस्पेक्टर प्रभुकांत फोर्स के साथ तत्काल पहुंचे और वाहन चला रहे युवक प्रांजल सिंह को पकड़े. प्रांजल ने पुलिस को बताया की उसके पिता महाराजगंज जिले में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. जिसकी वजह से कार पर पुलिस का मोनोग्राम लगा है. वहीं नंबर प्लेट न होने और उससे छेड़छाड़ करने के अलावा ब्लैक फिल्म होने के कारण फार्च्यूनर पर 28 हजार 500 रूपए का जुर्माना लगाने के साथ ही गाड़ी को सीज कर दिया गया है.