काशी के गंगा घाट पर हुई रामलला दरबार की भव्य आरती, 11 हजार दीपों से जगमग हुआ घाट...

दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती रामलला को समर्पित रही. फूलों से राम मंदिर का भव्य दरबार सजाया गया. गंगा तट पर भव्य दिव्य अद्भुत नजारा देखने को मिला.

काशी के गंगा घाट पर हुई रामलला दरबार की भव्य आरती, 11 हजार दीपों से जगमग हुआ घाट...

वाराणसी, भदैनी मिरर। दशाश्वमेध घाट पर गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती रामलला को समर्पित रही. फूलों से राम मंदिर का भव्य दरबार सजाया गया. गंगा तट पर भव्य दिव्य अद्भुत नजारा देखने को मिला.

प्रति दिन सात अर्चकों से होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती सोमवार को 9 अर्चकों द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया. श्री राम दरबार की आरती उतार काशी से शुभकामनाएं दी गई. शंखनाद से शुरू हुई मां गंगा की आरती, घंट घड़ियाल और डमरू की आवाज व वैदिक मंत्रों से पूरा घाट राममय हो उठा साथ ही प्रभु श्री राम से लोक कल्याण के लिए प्रार्थना की गई व प्रभु श्री राम के कीर्तन से सभी श्रद्धालुओ झूम उठे. जहा देश विदेश से आए हजारों श्रद्धालु व पर्यटक इस महा आरती के साक्षी बने. इस दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र,कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव सुरजीत सिंह सचिव हनुमान यादव समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही.