रेलवे सुरक्षा पर सरकार सख्त, ट्रेन डिरेल करने की साजिश करने वालों की अब खैर नहीं!
देश में रेलगाड़ियों को पटरी से उतारने की साजिश रचने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को यह स्पष्ट किया कि रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क है
देश में रेलगाड़ियों को पटरी से उतारने की साजिश रचने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को यह स्पष्ट किया कि रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से इस मुद्दे पर लगातार संवाद किया जा रहा है.
रेलवे सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार सतर्क
जयपुर में पत्रकारों से बात करते हुए रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे प्रशासन संभावित तोड़फोड़ की कोशिशों को लेकर अलर्ट पर है. केंद्र सरकार रेलवे की सुरक्षा को गंभीरता से ले रही है और किसी भी दुर्घटना की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
एनआईए और राज्य प्रशासन से लगातार संवाद
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे प्रशासन, राज्य सरकारों, पुलिस महानिदेशकों और गृह सचिवों के साथ मिलकर काम कर रहा है. एनआईए को भी इस अभियान में शामिल किया गया है ताकि रेल सुरक्षा को और मजबूत किया जा सके.
साजिशों की जड़ तक पहुंचने की कोशिश
मंत्रालय रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सभी रेलवे जोनों के साथ मिलकर साजिशों की जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है. रेल मंत्री ने भरोसा दिलाया कि ऐसी अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जाएगा.
हालांकि, एनआईए की भूमिका के बारे में मंत्री ने ज्यादा जानकारी नहीं दी, लेकिन हालिया घटनाओं ने रेलवे प्रशासन को पूरी तरह सतर्क कर दिया है.