कुख्यात अपराधी झुन्ना पंडित के खिलाफ दर्ज हुआ गैंगस्टर, DCM खलासी हत्याकांड में शूटर ने उगला था नाम...

कुख्यात बदमाश झुन्ना पंडित के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है.

कुख्यात अपराधी झुन्ना पंडित के खिलाफ दर्ज हुआ गैंगस्टर, DCM खलासी हत्याकांड में शूटर ने उगला था नाम...

वाराणसी,भदैनी मिरर। चित्रकूट जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर श्री प्रकाश मिश्र उर्फ झुन्ना पंडित के खिलाफ लालपुर पांडेयपुर थाने में गैंगस्टर का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. यह जानकारी पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने दी है. उन्होंने कहा की चिन्हित माफियाओं के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पिछले दिनों पांडेयपुर में हुए डीसीएम के खलासी के हत्या में झुन्ना पंडित का नाम सामने आया था. जिसके बाद गैंगस्टर पंजीकृत करवाया गया है. 

हत्याकांड के मास्टरमाइंड झुन्ना का नाम शूटर ने उगला था

याद होगा, 13 जून की रात सराय (सारनाथ) निवासी ट्रक चालक लालजी और चौबेपुर निवासी खलासी मनीष आजमगढ़ से माल उतरवाकर लौट रहे थे. लालपुर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ी करके बाइक से जब ड्राइवर और खलासी घर जा रहे थे तब झुन्ना पंडित के शूटर मधुबनी बिहार का रहने वाला शूटर अनुज झा ने बीच सड़क दौड़ाकर मनीष को पेट में गोली मारी थी. वहीं, सीने पर गोली लगते ही लालजी अचेत हो गया था. दोनों को पुलिस ने बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया.  सीसी कैमरे की फुटेज में साफ दिखा कि बीच सड़क अंधाधुंध फायरिंग करते हुए बदमाश भाग निकले थे. लूट की नीयत से मालवाहक के चालक और खलासी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. घटना के तीन दिन बाद उपचार के दौरान घायल खलासी की मौत हो गई थी. वहीं चालक इलाज के बाद ठीक हो गया था.

पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से जांच में जुटी और शूटर अनुज झा की गिरफ्तारी की तो झुन्ना पंडित का नाम सामने आया.  उसने बताया था की घटना के पीछे जेल में बंद झुन्ना पंडित मास्टर माइंड है. जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक लालपुर पांडेयपुर ने गैंगचार्ट बनाकर भेजा था. सीपी के अनुमोदन के बाद गैंगस्टर लगाया गया है.